Suchnaji

Big Breaking: बस्तर चुनाव से कुछ देर पहले संभाग के दिग्गज MLA और Ex IAS ने छोड़ी कांग्रेस, PM की जमकर कर रहे तारीफ

Big Breaking: बस्तर चुनाव से कुछ देर पहले संभाग के दिग्गज MLA और Ex IAS ने छोड़ी कांग्रेस, PM की जमकर कर रहे तारीफ

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा के लिए चुनाव होना है। चुनाव से ठीक पहले संभाग के अंतर्गत आने वाले कांकेर जिले के विधायक (MLA) शिशुपाल सोरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP के GM की बेटी ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में AIR 387वीं रैंक हासिल की, छत्तीसगढ़ से भी नात

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

शिशुपाल सोरी वर्ष 2018 से 2023 तक कांग्रेस शासनकाल में संसदीय सचिव भी रहे है। वे राजनीति में आने से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी थे।

गुरुवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने के दौरान उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए। शिशुपाल सोरी ने कहा कि पार्टी में आम कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। यहां कांग्रेस काल में मंत्रियों को मिले अधिकारों को उन्होंने कमतर बताया और सत्ता के पॉवर को कुछ लोगों के मध्य सेन्ट्रलाइज्ड होने का बड़ा आरोप लगाया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP के GM की बेटी ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में AIR 387वीं रैंक हासिल की, छत्तीसगढ़ से भी नात

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा करने से आज नतीजा कुछ अलग ही हुआ होता।

जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ की। आदिवासी समाज से आने वाले शिशुपाल सोरी ने कहा कि PM मोदी आदिवासियों के लिए खूब करते आ रहे है। उन्होंने पीएम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहली बार देश के राष्ट्रपति जैसे शीर्ष पद आदिवासी को पहुंचने का मौका मिला है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने दिया अपना खून

गौरतलब है कि पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शिशुपाल सोरी BJP ज्वॉइन कर सकते है। बस्तर में 19 अप्रैल को पहले फेज में चुनाव होना है। जहां से शिशुपाल विधायक रहे है इस कांकेर क्षेत्र में सेकंड फेज में चुनाव है। दोनों लोकसभा भले अलग  है, लेकिन कांकेर भी बस्तर अंचल का ही हिस्सा है। अब पहले और सेकंड फेज के चुनाव में इसका कितना असर पड़ता है यह तो नतीजों के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने दिया अपना खून