- दो दिनों तक चलेगा मेगा जॉब फेयर, Online करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में बहुत बड़े लेवल का जॉब फेयर (Job Fair) का होने जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर में बहुराष्ट्रीय कंपनियां Nexdigm, HSBC और Accenture जैसी नामी-गिरामी कंपनियां शामिल हो रही है।
एजुकेशन हब भिलाई के खम्हरिया में KPS ग्रुप द्वारा संचालित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज (KEC, Bhilai) और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड कॉमर्स (KISC, Bhilai) में दो दिवसीय जॉब फेयर होने जा रहा है।
ग्रुप के चेयरमैन आनन्द कुमार त्रिपाठी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय जॉब फेयर आगामी 20 और 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जॉब फेयर में Nexdigm, HSBC और Accenture जैसे मल्टीनेशनल कंपनीज दुर्ग-भिलाई सहित प्रदेश के काबिल युवाओं को रिक्रूट करने आ रही हैं।
इस जॉब फेयर में कंप्यूटर साइंस (CS), IT, इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.टेक या फिर BE किए हुए स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते है। उन्होंने बताया कि डिप्लोमा धारी युवा भी इसमें सम्मिलित हो सकते है। साथ ही बी.कॉम, BCA, MCA और MBA कर चुके यूथ इस जॉब फेयर में भाग लेकर अपने कॅरियर को आगे बूस्ट कर सकते है।
ऐसे हो सकते है शामिल
इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिए इंट्रेस्टेड कैंडिडेट 18 जुलाई तक Offline या फिर Online दोनों ही मोड में अपना पंजीयन करवा सकते हैं। गौरतलब है कि कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में हर साल कई MNC’s प्लेसमेंट के लिए आती है और यहां से बड़ी संख्या में युवाओं को शानदार पैकेज में प्लेटफॉर्म मिलता है।
नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज के साथ भी अनुबंध
इंस्टीट्यूट के चेयरमैन आनंद कुमार त्रिपाठी का कहना है कि कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज अपने हरेक स्टूडेंट को प्लेसमेंट देने के लिए संकल्पबद्ध रहता है। इस मोटिव को ध्यान में रखते हुए कॉलेज ने न केवल दुर्ग-भिलाई और छत्तीसगढ़ के उद्योगों बल्कि अनेक गवर्नमेंट स्कीम्स MSME जैसी संस्थाओं के साथ ही साथ नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज के साथ भी अनुबंध कर चुकी हैं।
यूनिवर्सिटी में कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज का दबदबा
कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स का छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU, Bhilai) के सेमेस्टर रिजल्ट में भी स्टार्टिंग से अपना दबदबा बनाए रखा हैं। बीते कुछ सालों में यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड पोजिशन लेकर पूरे यूनिवर्सिटी और छत्तीसगढ़ में अपना शीर्षस्थ स्थान बना कर कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स उच्च गुणवत्ता को सिद्ध कर चुके हैं।