Good News: Bhilai में बड़ा जॉब फेयर, Krishna Engineering College में स्टूडेंट्स को नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज में बड़े पैकेज पर मिलेगी नौकरी

  • दो दिनों तक चलेगा मेगा जॉब फेयर, Online करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में बहुत बड़े लेवल का जॉब फेयर (Job Fair) का होने जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर में बहुराष्ट्रीय कंपनियां Nexdigm, HSBC और Accenture जैसी नामी-गिरामी कंपनियां शामिल हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें Job Alert 2024: Indian Air Force में जुड़ने का शानदार मौका, 2500 पोस्ट, तगड़ी Salary, ऐसे करें Apply

एजुकेशन हब भिलाई के खम्हरिया में KPS ग्रुप द्वारा संचालित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज (KEC, Bhilai) और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड कॉमर्स (KISC, Bhilai) में दो दिवसीय जॉब फेयर होने जा रहा है।

ग्रुप के चेयरमैन आनन्द कुमार त्रिपाठी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय जॉब फेयर आगामी 20 और 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जॉब फेयर में Nexdigm, HSBC और Accenture जैसे मल्टीनेशनल कंपनीज दुर्ग-भिलाई सहित प्रदेश के काबिल युवाओं को रिक्रूट करने आ रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary

इस जॉब फेयर में कंप्यूटर साइंस (CS), IT, इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.टेक या फिर BE किए हुए स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते है। उन्होंने बताया कि डिप्लोमा धारी युवा भी इसमें सम्मिलित हो सकते है। साथ ही बी.कॉम, BCA, MCA और MBA कर चुके यूथ इस जॉब फेयर में भाग लेकर अपने कॅरियर को आगे बूस्ट कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें Latest Vacancy 2024: Indian Army में अफसर बनने का मौका, बिना एग्जाम के सलेक्शन, पढ़ें डिटेल

ऐसे हो सकते है शामिल

इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिए इंट्रेस्टेड कैंडिडेट 18 जुलाई तक Offline या फिर Online दोनों ही मोड में अपना पंजीयन करवा सकते हैं। गौरतलब है कि कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में हर साल कई MNC’s प्लेसमेंट के लिए आती है और यहां से बड़ी संख्या में युवाओं को शानदार पैकेज में प्लेटफॉर्म मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: काशी हिन्दू विश्ववविद्यालय में Job, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी Salary, BHU में ऐसे करें Apply

नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज के साथ भी अनुबंध

इंस्टीट्यूट के चेयरमैन आनंद कुमार त्रिपाठी का कहना है कि कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज अपने हरेक स्टूडेंट को प्लेसमेंट देने के लिए संकल्पबद्ध रहता है। इस मोटिव को ध्यान में रखते हुए कॉलेज ने न केवल दुर्ग-भिलाई और छत्तीसगढ़ के उद्योगों बल्कि अनेक गवर्नमेंट स्कीम्स MSME जैसी संस्थाओं के साथ ही साथ नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज के साथ भी अनुबंध कर चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: मामूली पेंशन और जीर्ण बैंक बैलेंस में बीमार जीवनसाथी की देखभाल…

यूनिवर्सिटी में कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज का दबदबा

कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स का छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU, Bhilai) के सेमेस्टर रिजल्ट में भी स्टार्टिंग से अपना दबदबा बनाए रखा हैं। बीते कुछ सालों में यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड पोजिशन लेकर पूरे यूनिवर्सिटी और छत्तीसगढ़ में अपना शीर्षस्थ स्थान बना कर कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स उच्च गुणवत्ता को सिद्ध कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मजदूरों की कहीं नहीं सुनवाई, मेहनताना लेने कलेक्टर के पास पहुंचे, इन्हें चाहिए बढ़ी पेंशन