- सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों ने विधायक गजेन्द्र यादव का पौधा भेंट कर सम्मान किया।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग शहर विधायक (Durg City MLA) ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है। इसमें कई ऐसे नाम है जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता है। नए नियुक्त हुए कुछ प्रतिनिधि BJP के दिग्गज पदाधिकारी भी है। सामाजिक तौर पर सक्रिय रहने वालों को भी दुर्ग शहर के विधायक ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाले बच्चों पर अब सरकार की सीधी नजर, Bhilai IIT बना सहारा
दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव (MLA Gajendra Yadav) ने अपने विधानसभा परिक्षेत्र के अधीन आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है। यह सभी प्रतिनिधि सरकारी स्कूलों के शाला प्रबंधक समिति में बतौर विधायक प्रतिनिधि चुने गए है।
इसमें शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, शासकीय हाई स्कूल, शासकीय मीडिल स्कूल और शासकीय प्राइमरी स्कूल्स (Government Higher Secondary Schools, Government High Schools, Government Middle Schools and Government Primary Schools) के शाला प्रबंधन के लिए दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने अपना प्रतिनिधित्व करने जिम्मेदार लोगों को नियुक्त कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का पहला प्रमुख उत्पादन बना मील का पत्थर
नियुक्ति के बाद सभी नए प्रतिनिधियों ने विधायक गजेन्द्र यादव से मुलाकात की। सभी ने कहा कि विधायक ने उन पर जो विश्वास और भरोसा किया है उस पर सभी खरे उतरेंगे। साथ ही डबल इंजन सरकार की तमाम छात्र हितैषी योजनाओं को स्कूल में लागू कराने प्रयास किया जाएगा। कमी आने पर विधायक से चर्चा करके हरसंभव कोशिशें की जाएगी।
-इन्हें MLA ने बनाया अपना प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी (BJP) दुर्ग जिला इकाई के अंतर्गत आने वाले कसारीडीह-बोरसी भाजपा मंडल से विधायक गजेन्द्र यादव ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक यादव के प्रतिनिधियों में वरिष्ठ भाजपा नेता पोषण साहू, सुनील साहू, दीपक उमरे, कौशल साहू, लाकेश्वर साहू, कुलदीप साहू, डॉ.केशव साहू, गणेश निर्मलकर, महेंद्र चोपड़ा, दुष्यंत साहू, राजकुमार यादव, आदित्य झा और मीना वर्मा को MLA ने अपना रिप्रेजेंटेटर बनाया है।
सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों ने विधायक गजेन्द्र यादव का पौधा भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान BJP के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में लीलाधर पाल, अनुपम मिश्रा, मोहन बागुल, देवेन्द्र टंडन, अश्वनी साहू व अन्य मौजूद रहे।