Suchnaji

SAIL बोनस पर बड़ी खबर: हड़ताल पर जाने से पहले BMS संयुक्त मोर्चा से बाहर

SAIL बोनस पर बड़ी खबर: हड़ताल पर जाने से पहले BMS संयुक्त मोर्चा से बाहर

बोनस 40500 से ज्यादा, 39 महीना का बकाया वेज रिवीजन का एरियर, पर्क्स का एरिया, नाइट शिफ्ट भत्ता, मकान भाड़ा भत्ता की मांग।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोनस को लेकर बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की बैठक इंटक कार्यालय में रविवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र सिंह ने किया। खास बात यह है कि संयुक्त यूनियन आंदोलन से बीएमएस बाहर हो गई है। राजेंद्र सिंह और बीएन चौबे ने इसकी पुष्टि कर दी है।

AD DESCRIPTION

बोनस 40500 से ज्यादा, 39 महीना का बकाया वेज रिवीजन का एरियर, पर्क्स का एरिया, नाइट शिफ्ट भत्ता, मकान भाड़ा भत्ता आदि में बढ़ोतरी की मांग की गई। ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी एवं अन्य सुविधाओं, ग्रेच्युटी राशि का भुगतान पर सीलिंग आदेश की वापसी के लिए मांग की गई।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

वेतन समझौता आंदोलन में भागीदारी के कारण बोकारो स्टील प्लांट से बाहर स्थानांतरित मजदूरों को वापस करने हेतु,हाउस रेंट पर्क्विजिट पर 50% इनकम टैक्स रिबेट सेल के सभी कर्मचारियों के लिए, इन सभी मुद्दों पर बिना सहमति के आर एफ आईडी गेट पास सिस्टम मंजूर नहीं।

वक्ताओं ने कहा कि वार्षिक बोनस भुगतान के समय हर वर्ष प्रबंधन कुछ ना कुछ नया लेटरबाजी शुरू कर देती है, जिसका मकसद रहा है कि कैसे भी कम से कम बोनस मजदूरों को भुगतान किया जाए।

एक तरफ पीआरपी के नाम पर धन की लूट कर प्रबंधन अपने अधिकारियों के बीच बांट रही है। मजदूर कितना भी अच्छा परफॉर्मेंस करें, प्रबंधन कि अवधारण बन चुकी है कम से कम भुगतान करो, जिसे पांचों एनजेसीएस के घटक यूनियनों ने प्रबंधन के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।

प्रबंधन ने एक तरफा निर्णय लेकर बड़ी ही धृष्टता के साथ 23000 रुपए मजदूरों के बैंक खाते में डालकर मजदूरों को चुनौती दिया है। अब याचना नहीं, अब रण होगा।

इतना ही नहीं लगभग 7 वर्ष से मजदूरों का वेतन समझौता आधार में लटका हुआ है। 39 माह का एरिया प्रबंध नहीं देना चाहती, नाइट शिफ्ट एलाउंस, मकान भाड़ा भत्ता यदि भी रोक कर बैठी है।

ठेका मजदूर जिनकी संख्या सभी स्टील प्लांट में 70% से अधिक है, जो प्लांट के उत्पादन उत्पादकता एवं लाभ अर्जन में अहम भूमिका निभा रहे हैं, उनकी मजदूरी और सुविधा भी बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है।

वेतन समझौता का उल्लंघन कर मजदूरों के ग्रेड्युटी राशि पर भी सीलिंग लगा दिया है। सहमति के बावजूद सेल पेंशन फंड में 9% अंशदान जनवरी 2017 से नहीं किया गया है।

मजदूरों के लिए प्रबंधन का यह चेहरा सामने आ चुका है। विकट परिस्थिति में ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो ने बोकारो के मजदूरों के वाजिब मांगों के लिए संयुक्त आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

7 नंबर को प्रबंधन को चेतावनी दिया जाएगा है कि प्रबंधन संजीदिगी से मजदूरों के मांगों पर विचार कर, द्विपक्षीय वार्ता द्वारा समस्या का समाधान किया जाए। अन्यथा आने वाले दिन में मजदूर कभी भी किसी समय हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।

बैठक में मुख्य रूप से इंटक के बिरेंद्र नाथ चौबे, बीएन उपाध्याय, एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, और अबु नसर, सीटू के बीडी प्रसाद, आरके गोराई, एचएमएस के राजेंद्र प्रसाद सिंह और अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।