Suchnaji

ग्रेच्युटी पर बड़ा अपडेट: सेल कर्मचारियों के लिए फिर तारीख पर तारीख

ग्रेच्युटी पर बड़ा अपडेट: सेल कर्मचारियों के लिए फिर तारीख पर तारीख

ग्रेच्युटी दावा प्रकरण में प्रबंधन की ओर से संतोख सिंह-महाप्रबंक प्रभारी (विधि) उपस्थित हुए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल कर्मचारियों के ग्रेच्युटी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। प्रबंधन के खिलाफ दायर परिवाद पर गुरुवार को सुनवाई हुई, लेकिन भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट ने समय मांग लिया। अब अगली सुनवाई डेढ़ माह बाद होगी।

AD DESCRIPTION

ग्रेच्युटी दावा प्रकरण में प्रबंधन की ओर से संतोख सिंह-महाप्रबंक प्रभारी (विधि) उपस्थित हुए। ग्रेच्युटी दावा आवेदकों की ओर से एसपी डे-सहायक सचिव भिलाई (सीटू) उपस्थित हुए। साथ में आवेदक रूप सिंह भुआर्य तथा सीटू नेता प्रवीण कालमेघ एवं सविता मालवीय भी उपस्थित थीं।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सहायक श्रम आयुक्त एवं नियंत्रक अधिकारी राहुल शर्मा ने पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से हुए निर्णय को दोहराया कि पहले 6 अग्रणी प्रकरणों (सर्वश्री रूप सिंह भुआर्य, गोकुल प्रसाद कसेर, अमल दास, दुन्ना मोहन राव, मधुसूदन राव तथा यशवंत कुमार आठे) के प्रकरण का निर्णय होगा। समान वाद प्रश्नों वाले वाले प्रकरणों का निर्णय किया जाएगा।

इस पर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने आवेदक की ओर से पिछली सुनवाई में प्रस्तुत की गई प्रत्युत्तर (Rejoinder) पर अपना सार जवाब प्रस्तुत करने हेतु और डेढ़ महीने का समय दिए जाने का निवेदन किया। नियंत्रक अधिकारी ने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए कहा कि डेढ़ महीने बाद की अगली तिथि की सूचना बाद में अलग से भेजी जाएगी।

एसपी डे के मुताबिक 27 दिसंबर को पिछली सुनवाई हुई थी। प्रबंधन को डेढ़ का समय पहले ही मिल चुका था। एक बार फिर समय ले लिया है। प्रबंधन पहले ही सब जवाब दे चुका है। इस पर यूनियन की तरफ से जवाब दिया जा चुका है। बावजूद, प्रबंधन समय काट रहा है।