Suchnaji

SEWA को लेकर बड़ा बवाल, BSP के इन कार्मिकों के परिवार को मिल रहा 50 लाख

SEWA को लेकर बड़ा बवाल, BSP के इन कार्मिकों के परिवार को मिल रहा 50 लाख
  • सड़क दुर्घटना में मृत बीएसपी  कर्मचारी कोटेश्वर राव विभाग के परिवार को भी अब मिलेगा 50 लाख रुपए।
  • बीएसपी वर्कर्स यूनियन की सेवा समिति के साथ बैठक के बाद जानकारी आई बाहर ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन सेवा (Steel Employees Welfare Association) (SEWA) भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत कार्मिकों के लिए गठित एक कल्याणकारी संस्था है। सेवा समिति के कार्य प्रणाली पर कई सारे प्रश्न उठ रहे थे, जिसे लेकर बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता की अध्यक्षता में  सेवा समिति के सचिव अमूल्य प्रियदर्शी के साथ बैठक की।

AD DESCRIPTION

सेवा का सालों से चुनाव नहीं कराया गया है। पदाधिकारी के रूप में ऐसे लोग भी शामिल है, जो वर्तमान में रिटायर हो चुके हैं। वावजूद इसके पदाधिकारी सालों से सेवा में जमे हुए हैं। कोविड महामारी के दौरान नियोक्ता के द्वारा सेवा को आर्थिक रूप से कितना मदद किया गया,  किया भी गया कि नहीं, कोई भी जानकारी सेवा के द्वारा उपलब्ध न कराया जाना, हजारों सवालों को जन्म देता है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

दुर्घटना बीमा के नाम पर कर्मचारियों से 2295 रुपए की राशि लिया गया

यूनियन ने कहा-विगत वर्ष दुर्घटना बीमा के नाम पर कर्मचारियों से 2295 रुपए की राशि लिया गया था। इसके लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड से समझौता किया गया था। अभी तक कितने कर्मचारी दुर्घटना में मृत्यु के शिकार हुए? उनमें से कितने कर्मचारी को 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया?

कितने कर्मचारी के परिजन को लाभ नहीं मिला? दुर्घटना में कितने कर्मचारी स्थाई रूप से विकलांगता के शिकार हुए? इनमें से कितने कर्मचारी को कितने रुपए का आर्थिक मदद किया गया? किसी प्रकार का मदद किया भी गया कि नहीं? किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी सेवा के द्वारा नहीं दिया गया।

2012 से आमसभा की कोई भी बैठक नहीं हुई

वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए भी दुर्घटना बीमा किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए कर्मचारियों से सहमति लिया जा रहा है। सेवा के संबंध में उठाए जा रहे तमाम प्रकार के गंभीर शिकायतों और सवालों का जवाब अमूल्य प्रियदर्शी से लिया गया।

यूनियन के मुताबिक अमूल्य प्रियदर्शी ने माना कि 2012 से आमसभा की कोई भी बैठक नहीं हुआ है। 2012 के बाद से चुनाव नहीं कराया गया है। अभी वर्तमान में सदस्य के रूप में 14 सदस्यों निर्वाचित किया जाता हैं, जिनमें से सात अधिकारी और सात कर्मचारी वर्ग से होते हैं।

इस पर उज्जवल दत्ता ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में नियमों का पालन होना चाहिए। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि सभी यूनियनों से एक-एक सदस्य को सेवा समिति में नियुक्ति की जानी चाहिए।

जानिए किसको-किसको मिला 50 लाख

प्रियदर्शी ने कहा कि अभी तक छह कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है। जिनमें प्रमोद कुमार, आशुतोष महोबे, तुलसीराम, अनिल कुमार शर्मा, फनेंद्र कुमार साहू और दिगंबर साहू शामिल है। कुछ कर्मचारियों के आवेदन अभी प्रक्रिया में है। कोटेश्वर राव के  परिवार को भी जल्द ही 50 लाख रुपए की सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में सेवा समिति के सचिव अमूल्य प्रियदर्शी के साथ बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महामंत्री खूबचंद वर्मा, शिवबहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, सुरेश सिंह, अमित बर्मन, विमल पांडे, सुभाष महाराणा, मनोज डडसेना, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, लुमेष कुमार, राजकुमार सिंह, अशोक सिंह, नितिन कश्यप, कृष्णा मूर्ति, प्रवीण यादव, रविशंकर सिंह, रविंद्र सिंह, दानी राम सोनवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।