बोकारो के ईडी वर्क्स होंगे बीके तिवारी, बीएसपी के ईडी प्रोजेक्ट बने एस.मुखोपाध्याय, ईडी प्रोजेक्ट एके भट्टा संभालेंगे ईडी एमएम का कामकाज, ये सीजीएम बने सीजीएम इंचार्ज, कार्यक्षेत्र भी बदला
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के लिए बुधवार का दिन काफी खास रहा। 30 सीजीएम व सीजीएम इंचार्ज ईडी बनाए गए। वहीं, नौ ईडी का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया। इनमें से कुछ को प्रमोट भी किया गया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी के इंटरव्यू में चयनित होने वालों का नाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही सेल प्रबंधन ने नौ ईडी का कार्यक्षेत्र भी बदल दिया है।
लंबे इंतजार के बाद बोकारो स्टील प्लांट को अब ईडी वर्क्स मिल गया है। चासनाला कोलरीज डिविजन के ईडी बीके तिवारी को बोकारो स्टील प्लांट का ईडी वर्क्स बनाकर भेजा जा रहा है। इसी तरह बीएसएल के सीजीएम मेंटेनेंस एस.मुकोपाध्याय को ईडी प्रोजेक्ट भिलाई स्टील प्लांट बनाया गया है। बीएसपी के ईडी प्रोजेक्ट एके भट्टा का कार्यक्षेत्र बदलकर ईडी एमएम कर दिया गया है। बीएसपी के ईडी पीएंडए केके सिंह को ईडी इंचार्ज पीएंडए बनाया गया है। डायरेक्टर पर्सनल के पद पर इनका चयन हो चुका है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इनके स्थान पर बीएसपी के सीजीएम मिल्स एमएम गद्रे ईडी पीएंडए का कार्यभार संभालेंगे।
सीएमओ के ईडी एमएस डी.कुमार को ईडी मार्केटिंग सर्विसेस कोलकाता का चार्ज दिया गया है। कारपोरेट आफिस के ईडी ऑपरेशन अजय अरोरा को ईडी इंचार्ज ऑपरेशन बना दिया गया है। सेल रिफ्रेक्टरी यूनिट के ईडी राजीव सहगल अब ईडी इंचार्ज होंगे। वहीं, इस्को बर्नपुर के ईडी एमएम एस.बसु का कार्यक्षेत्र बदलकर ईडी ऑपरेशन कर दिया गया है। कारपोरेट आफिस के ईडी एफएंडए एके तुल्सयानी अब ईडी इंचार्ज एफएंडए होंगे। इधर-ईडी ईएमडी एंड जीडी एसके दास को ईडी इंवायरमेंट मैनेजमेंट डिविजन का कार्यभार सौंपा जाएगा।
सीजीएम बने सीजीएम इंचार्ज, कार्यक्षेत्र भी बदला
दिल्ली कारपोरेट आफिस के सीजीएम प्रोजेक्ट गौतम भाटिया को इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट का सीजीएम इंचार्ज पीएंडए बनाकर भेजा रहा है। इसी तरह विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट के सीजीएम वर्क्स सुरजीत मिश्र को दुर्गापुर स्टील प्लांट का सीजीएम मेंटेनेंस का चार्ज दिया जा रहा है। वहीं, दुर्गापुर स्टील प्लांट के सीजीएम ट्रैफिक एके बेहरा अब सीजीएम ट्रैफिक राउरकेला का कार्यभार संभालेंगे।