मधुमक्खियों के झुंड ने ब्लास्ट फर्नेस पर किया हमला, हॉट मेटल प्रोडक्शन पर असर पड़ने से पहले हुआ सफाया
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-8 पर मधु मक्खियों ने हमला बोल दिया था। चारों तरफ से मधु मक्खियों ने घेर रखा गया था। इस्पात उत्पादन प्रक्रिया में जुटे अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्यस्थल पर ठहरना मुश्किल हो गया था। इस्पात उत्पादन पर असर पड़ना था। वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुंची। इस्पात उत्पादन पर असर पड़ने की बात सुनते ही सबके हाथ-पांव फूल गए।
आनन-फानन में सेफ्टी डिपार्टमेंट हरकत में आया। जीएम सेफ्टी विकास नशीने भी सक्रिए हो गए थे। नगर सेवाएं विभाग से मदद मांगी गई। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट-पीएचडी के एजीएम सुनील चौरसिया ने बताया कि छुट्टी होने के बावजूद कर्मचारियों को घरों से बुलाया गया। टीम ब्लास्ट फर्नेस पहुंची और वहां मधुमक्खी के छत्ते को उखाड़ फेंका। करीब एक घंटे तक टीम ने वहां मशक्कत की। इसके बाद मधु मक्खियों से लोगों को निजात मिली। इस तरह इस्पात उत्पादन में आने वाली बाधा को दूर किया गया।