Suchnaji

RFID और SEWA पर Bhilai Steel Plant के खिलाफ BMS का परिवाद दायर, बोरिया गेट पर सुबह हंगामे की तैयारी

RFID और SEWA पर Bhilai Steel Plant के खिलाफ BMS का परिवाद दायर, बोरिया गेट पर सुबह हंगामे की तैयारी
  • संयुक्त यूनियन के बैनर तले 29 जून को बोरिया गेट पर विरोध प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के फैसले के खिलाफ मान्यता प्राप्त यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर संघ-बीएमएस (Recognized Union Bhilai Ispat Mazdoor Sangh-BMS) ने प्रमाणिक स्टेंडिंग आर्डर (Authentic Standing Order) की अवहेलना का आरोप लगाया है। सेवा शर्तो में बदलाव की शिकायत उप मुख्य श्रमायुक्त (केन्द्रीय) रायपुर छत्तीसगढ़ से की है। यहां परिवाद दायर किया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : 13 साल बाद SAIL BSP कर्मी को मिला पेंशन लेटर, साढ़े 5 लाख एरियर, मूर्ति-मौलवी मांग रहे थे 50% दलाली, EPFO ने दी खुशी

महामंत्री चन्ना केशवलू (General Secretary Channa Keshavlu) का कहना है कि पूर्व में 24.01.2024 को सभी मजदूर संगठनों द्वारा घोषित हड़ताल को इस शर्त पर वापस लिया था कि ढाई माह के भीतर प्रबंधन मामलों को हल कर लेगा, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट है कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा बार-बार सेवा शर्तो का उल्लंघन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर

धारा 10 औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) द्वारा सेवा शर्तों में बदलाव को अवैधानिक घोषित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: पीएफ एकाउंट में आने जा रहा ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक

महामंत्री चन्ना केशवलू ने बताया कि भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) द्वारा लगातार 17 साल से लंबित सेवा का चुनाव कराने हेतु लगातार पत्र के माध्यम एवं प्रबंधन के साथ बैठकों में मांग करती रही, परन्तु प्रबंधन द्वारा लगातार अवहेलना एवं उचित जवाब नहीं देने पर रजिस्ट्रार आफिस में सेवा चुनाव कराने हेतु सेवा संस्था के विरुद्ध केस दायर किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP NEWS: QuestOn क्विज़ की चैंपियन बनी मैनेजर ऐमन अली और हिमांशु की टीम

29 जून 2024 शनिवार को सुबह 8 से 9 बजे तक RFID एवं अन्य लंबित मुद्दों को लेकर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) मान्यता प्राप्त यूनियन भी संयुक्त ट्रेड यूनियनों (Joint Trade Unions) द्वारा बोरिया गेट में मीटिंग एवं प्रदर्शन में संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ इस जंगी प्रदर्शन में शामिल होंगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP NEWS: QuestOn क्विज़ की चैंपियन बनी मैनेजर ऐमन अली और हिमांशु की टीम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117