बीएमएस ने बर्नपुर की दोनों कमेटी की भंग, बीरेंद्र होंगे इस्पात कर्मचारी संघ और विनोद राय ठेका संघ के नए अध्यक्ष
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ व बर्नपुर ठेकादार मज़दूर संघ का वार्षिक अधिवेशन भारतीय मज़दूर संघ के कार्यालय विश्वकर्मा भवन में संपन्न हुआ। बीएमएस ने नियमित कर्मचारियों व ठेका मजदूरों के लिए कार्य करने वाले दोनों संगठनों की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के नए अध्यक्ष के रूप में बीरेंद्र कुमार सिंह को चुना गया है। वहीं, बर्नपुर ठेकादार संघ के अध्यक्ष की कमान विनोद राय संभालेंगे।
अधिवेशन की अध्यक्षता संजीत बनर्जी ने की। भारतीय मज़दूर संघ पश्चिम बंगाल के महामंत्री उज्जवल मुख़र्जी व प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी महेंद्र गुप्ता, संघ के नगर सह कार्यवाह प्रकाश धुर्व, मत्स्य व पर्यावरण उद्योग के प्रभारी रविशंकर सिंह, स्वदेशी जागरण मंच प्रदेश के संपर्क प्रमुख शंकर दयाल मेहता की मौजूदगी में पुरानी कमेटी को भंग किया गया। प्रदेश महामंत्री उज्जवल मुख़र्जी ने नई कमेटी गठित की। महेंद्र गुप्ता ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। प्रदेश महामंत्री उज्जवल मुख़र्जी ने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही आने वाली चुनौती से लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा। 17 नवंबर को दिल्ली आंदोलन के लिए तैयारियां शुरू करने की अपील की। बर्नपुर से 100 कार्यकर्ता ले जाने का टारगेट दिया गया। चुनौतियों से निपटने के लिए सभी का मार्गदर्शन किया। इस दौरान बीड़ूभूषण पाण्डेय, संजीत बनर्जी, प्रकाश ध्रुव-आसनसोल नगर राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ सह कार्यवाह, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
जानिए बर्नपुर कर्मचारी संघ-बीएमएस के पदाधिकारियों के नाम
बीरेंद्र कुमार सिंह-प्रेसिडेंट
विश्वजीत माजी-वाइस प्रेसिडेंट
महेश बनर्जी-वाइस प्रेसिडेंट
विजय कुमार-जनरल सेक्रेटरी
संजीत बनर्जी-ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी
महेश कुमार-सेक्रेटरी
सचिन कुमार-सेक्रेटरी
कृष्णेंदु बनर्जी-सेक्रेटरी
अमित सिंह-कोषाध्यक्ष
अशोक सिंह- उप कोषाध्यक्ष
दीपक कुमार सिंह-आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी
मीत भाई चौधरी-असिस्टेंट आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी
नीरज दास-असिस्टेंट आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी
राकेश कुमार-असिस्टेंट आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी
सतीश कुमार-आफिस सेक्रेटरी
सोनू अवस्थी-असिस्टेंट आफिस सेक्रेटरी
सोमनाथ चटर्जी-असिस्टेंट आफिस सेक्रेटरी
ये खबर भी पढ़ें: सेल कर्मचारियों को 60 नहीं 45 ग्राम मिलेगा तनिष्क का चांदी सिक्का
ये हैं बर्नपुर इस्पात ठेकेदार संघ के पदाधिकारी
बर्नपुर इस्पात ठेकेदार संघ के अध्यक्ष के रूप में विनोद राय को चुना गया है। मलय गुप्ता व राजेंद्र यादव उपाध्यक्ष होंगे। इसी तरह जनरल सेक्रेटरी के रूप में संजीत प्रसाद और सेक्रेटरी के लिए रवि रजक, विशाल कुमार साव, सलीम अख्तर का मनोनयन हुआ है। तापस बौरी कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे। आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दीपक कुमार सिंह और आनंद लाल बक्शी को असिस्टेंड आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है। दिलीप साहनी-आफिस सेक्रेटरी, गणेश साव व ब्यूटी दास को असिस्टेंट आफिस सेक्रेटरी बनाया गया है।