ब्लास्ट फर्नेस-8 के कर्मचारियों को बीएमएस ने साधा, इंटक पर निशाना लगाया

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ-बीएमएस के पदाधिकारियों ने ब्लास्ट फर्नेस-8 में जनसंपर्क अभियान के तहत कर्मचारियों से मुलाकात की। डिप्लोमा इंजीनियर्स कर्मचारियों में इस बात का गहरा आक्रोश है कि जब जूनियर इंजीनियर पदनाम की मांग सेल स्तर पर चल रही है और इसका सार्थक परिणाम आने की उम्मीद थी, तभी इंटक ने नई प्रमोशन पॉलिसी पर हस्ताक्षर कर हमारी मांगों को दबाने की साजिश की है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कर्मियों के मुद्दे हल न होने से भड़के कर्मचारी, दुर्गापुर स्टील प्लांट के ईडी पीएंडए का घेराव

अन्यथा ऐसी क्या जल्दी थी कि जब उनके महासचिव संयंत्र से रिटायर होने वाली थे, तब आनन-फानन में उन्होंने हस्ताक्षर कर इसे लागू करने में प्रबंधन की मदद की। यदि डिप्लोमा इंजीनियर की जायज मांगों को समर्थन करते और सेल स्तर पर सम्मानजनक पदनाम के लिए खड़े रहते तो शायद जूनियर इंजीनियर पदनाम कब का लागू हो चुका होता, पर मान्यता प्राप्त यूनियनों को अच्छे पदनाम की बजाए कर्मियों को मजदूर बनाए रखना ज्यादा उचित लगता है।

ये खबर भी पढ़ें: कामकाज छोड़ चुनावी प्रचार में मगन रहने वालों पर होगा एक्शन, ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’

बीएसपी पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में रिटायर होने वाले कर्मियों में भी ग्रेच्युटी सीलिंग के कारण भारी नाराजगी देखी गई। उन्होंने सीधे तौर पर इसके लिए वेज रिवीजन में हस्ताक्षर करने वाली यूनियनों को दोषी ठहराते हुए अपने नुकसान के लिए उन्हें जिम्मेदार माना। उन्होंने कहा कि सीलिंग के विरोध का दिखावा करने वाली यूनियनों के पदाधिकारी जब हस्ताक्षर कर रहे थे, तब उन्होंने क्या देखा था।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant Incident: स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में ब्लास्ट से हॉट मेटल छिटका, जानिए तीन श्रमिक कितने प्रतिशत झुलसे

इसी प्रकार बीएफ-8 कैंटीन में ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर नहीं होने तथा रविवार के दिन कैंटीन बंद होने पर मांग की है कि रविवार को भी कैंटीन खोली जाए। व्यवस्था को सुधारा जाए। महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि हमारा संघर्ष जारी है और अगर यूनियन मान्यता में आती है तो आपकी हर जायज मांगों के लिए आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAILNews: रिटायरमेंट के समय एक साथ 43 हजार की रिकवरी शुरू, अगले महीने से किस्तों में वसूली, इनकम टैक्स की राशि होगी वापस

कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, महामंत्री रवि शंकर सिंह, सोम भारती, विनोद उपाध्याय, हरिशंकर चतुर्वेदी, शारदा गुप्ता, राजेश चौहान, उमेश मिश्रा, अशोक माहोर, धनंजय चतुर्वेदी, धर्मेंद्र धामू, वशिष्ठ वर्मा, महेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, जॉन आर्थर, अमृत देवांगन, सुरेंद्र चौहान, मोहनदास, राजेश बघेल, राज नारायण सिंह, सुधीर गरेवाल, पोषण कुमार साहू, जनक राम ठाकुर, अशोक सोनी, पूरन साहू, वेणुगोपाल नायर, सीपी सिंह, संदीप पांडे, प्रकाश अग्रवाल, रजनीश सिंह, मोहन राव, ईजी रेड्‌डी, लोमेश बेस, हेमंत कुमार, बीके दास मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें:    बीएसपी के एसएमएस-3 में डस्ट से कर्मचारी पस्त, बिलेट यार्ड से मर्चेंट मिल कैंटीन तक आरसीसी रोड की मांग

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!