बीएमएस का प्रचार अभियान प्लांट से पहुंचा बोरिया मार्केट, खरीदारी करने वाले कर्मचारियों से मांगा समर्थन
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव होने वाला है। वोटरों को साधने के लिए प्लांट से घर तक संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अब यह सिलसिला बाजारों तक पहुंच चुका है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ-बीएमएस के पदाधिकारियों ने बोरिया मार्केट में रविवार सुबह जनसंपर्क अभियान चलाया। खरीदारी करने पहुंचे कर्मचारियों से समर्थन करने की अपील की गई।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों से कर्मचारियों ने कहा कि जिस तरह से वेजरिवीजन में एक यूनियन के इशारे पर दो अन्य यूनियन उनके साथ हस्ताक्षर किए। आज तक पूर्ण वेतन समझौता नहीं हो सका। आंख में पट्टी लगाकर हस्ताक्षर किए हैं। इसका खमियाजा कर्मचारी भुगत रहे हैं और आज यह स्थिति हो गई है कि वही यूनियन घड़ियाली आंसू बहा रही है। प्रबंधन कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। बीएमएस का कहना है कि प्रबंधन से ज्यादा वेतन समझौता में बिना अवलोकन करने वाली यूनियन है।
आज अगर बीएमएस दबाव नहीं बनाता तो हस्ताक्षर करने वाली यूनियन के आका 12 प्रतिशत एमजीबी और 20 प्रतिशत पर्क्स के लिए प्रबंधन से आंतरिक सांठगांठ कर चुके थे। लेकिन बीएमएस का कहना था कि कोई एक व्यक्ति के कहने पर हम समझौता नहीं करेंगे। निर्णय सामूहिक होगा। पांच यूनियन एनजेसीएस में है। सभी के सहमति से हम सभी को समझौता करना है, लेकिन उस यूनियन के नेता ने आनन-फानन में हस्ताक्षर दोनों यूनियन को लेकर कर दिया। प्रबंधन ने एनजेसीएस की सब कमेटी बनाकर कर्मचारियों को बेबकूफ बनाया है।
जन सम्पर्क अभियान में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक, हरिशंकर चतुर्वेदी, उमेश मिश्रा, एवीसन वर्गिस, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा,धर्मेन्द्र धामू, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रवीण मार्डीकर, प्रदीप पाल, निवास मिश्रा, कुलदीपक तिवारी, आरडी पाण्डेय, एसएस यादव, जान अर्थर, पूरन साहू, सुधीर कुमार गढ़ेवाल, अनिल सिंह, नंदनी माइंस अध्यक्ष अशोक शर्मा, कार्यालय प्रभारी आरके पाण्डेय आदि मौजूद रहे।