Suchnaji

Bokaro Steel Plant: बीएसएल के 19 अफसर और 105 कर्मचारी एक साथ रिटायर, बढ़ा वर्क प्रेशर

Bokaro Steel Plant: बीएसएल के 19 अफसर और 105 कर्मचारी एक साथ रिटायर, बढ़ा वर्क प्रेशर
  • जनवरी 2024 माह में बी.एस.एल. से कुल 19 अधिशासी तथा 105 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से जनवरी 2024  में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम  में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि  के रूप में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महा प्रबंधक (सी आर एम -III) दीपक रॉय  तथा मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन) कुन्दन  कुमार उपस्थित  थे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalite Attack: शहीद जवानों को आखिरी सलामी देने पहुंचे सीएम, पार्थिव शरीर घर के लिए रवाना

AD DESCRIPTION

समारोह के आरम्भ में वरीय प्रबंधक (कार्मिक) अंकिता देव ने आगंतुकों का स्वागत किया। अंकिता देव ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें : ताजा खबर: ईपीएस 95 पेंशन 7500 रुपए न होने पर अब भूख हड़ताल होने जा रही शुरू

अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किए। मुख्य महा प्रबंधक (सी आर एम -III) दीपक रॉय  तथा मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन) कुन्दन  कुमार ने भी सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भेंट किये। जनवरी’ 2024 माह में बी.एस.एल. से कुल 19 अधिशासी तथा 105 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन मनोरंजनी-प्रबंध प्रशिक्षु (कार्मिक) ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP लीज़धारकों के आवास रजिस्ट्रेशन की रफ्तार हो रही सुस्त, उठे सवाल