बोकारो स्टील प्लांट ने अपनाया सीएनजी और पीएनजी, डायरेक्टर इंचार्ज के घर में पीएनजी का लगा पहला कनेक्शन
इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड ने अब तक बोकारो जिले में 12 सीएनजी स्टेशन खोल दिए है, और 1200 घरों में पीएनजी की सुविधा प्रदान की गई है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो शहर के बीएसएल टाउनशिप क्षेत्र में पहला पीएनजी कनेक्शन बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के घर में लगाया गया है। इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड द्वारा बुधवार को इसे चालू कर दिया है। नेचुरल गैस (सीएनजी एवं पीएनजी) स्वच्छ गैस है, पर्यावरण तथा मानव जीवन के लिए अनुकूल है, प्रदूषण रहित और किफायती है। इसलिए इसे बोकारो स्टील प्लांट ने अपनाया है।
इसका उदघाट्न जेपी सिन्हा-कार्यकारी निदेशक (प्रभारी), इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड, पूर्वीय क्षेत्रीय पाइपलाइन के द्वारा एवं बीएसएल के अधिशासी निदेशक (एमएम तथा पीएंडए) वीके पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया है। इस मौके पर बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी तथा इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड एवं बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड को पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा बोकारो, रामगढ एवं हज़ारीबाग़ जिलों में शहरी गैस वितरण का कार्य करने के मान्यता दी गयी है। इसके तहत इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड ने अब तक बोकारो जिले में 12 सीएनजी स्टेशन खोल दिए है, और 1200 घरों में पीएनजी की सुविधा प्रदान की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: दुलकी खदान में पहले नक्सलियों की थी धमक, अब बीएसपी के लौह अयस्क की चमक
सीएनजी स्टेशन एवं पीएनजी कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है। इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड हज़ारीबाग़ एवं रामगढ जिलों में भी सी. एन. जी. एवं पी. एन. जी. शहरी गैस वितरण का कार्य रही है, जिसके तहत लोगों को घरो में पीएनजी और वाहनों के लिए सीएनजी उपलब्ध की जाएगी।