Bokaro Steel Plant: वार्षिक पिकनिक का पैसा 150 रुपए से बढ़ाकर कीजिए 500, BAKS ने फिर झकझोरा

Bokaro Steel Plant BAKS Demands increase in Annual Picnic Money from Rs 150 to Rs 500 1
  • सिटी पार्क, गरगा डैम से लेकर दामोदर नदी के किनारे बीएसएल के सभी कर्मचारी अधिकारी पूरे विभाग के साथ पिकनिक मनाते हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिलने वाले पैसे को बढ़ाने की मांग की गई है। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन को पत्र लिखकर बीएसएल कर्मियों को मिलने वाली वर्तमान पिकनिक राशि 150 को बढ़ाकर 500 करने की मांग किया है।

यूनियन ने अपने पत्र में लिखा है कि बोकारो इस्पात नगर में अब पिकनिक का मौसम आने वाला है। जिसमें बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारी, अधिकारी तथा ठेका श्रमिक आपस में भाग लेते हैं।

सिटी पार्क, गरगा डैम से लेकर दामोदर नदी के किनारे बीएसएल के सभी कर्मचारी अधिकारी पूरे विभाग के साथ पिकनिक मनाते हैं। जिससे उनके बीच आपस का संबंध मजबूत होता है।

वर्तमान में प्रति कार्मिक 150 पिकनिक के लिए भुगतान किया जाता है। यह राशि ठेका श्रमिकों को नहीं दिया जाता है। चूंकी वह विभाग के सहयोगी की भूमिका में होते है। अतः उनके हिस्से का अंशदान सभी कार्मिक अपनी जेब से देते हैं। वर्तमान समय में 150 बहुत ही कम राशि है। उक्त राशि में ढंग का एक प्लेट सादा भोजन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
जिसके कारण अधिकतर कार्मिकों को अपनी जेब से उपर की राशि देना पर रहा है। इस संबंध में यूनियन ने पिछले वर्ष पत्र भी लिखा था।

वर्तमान चेयरमैन जब बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी थे, तब उनके समय पिकनिक राशि में बढ़ोतरी की गई थी। अब यूनियन ने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि पिकनिक राशि को 500 प्रति कर्मचारी भुगतान किया जाए।

मामलों को लटकाइए मत, राहत दीजिए

मानव संसाधन विभाग की कार्यप्रणाली बहुत ही चिंताजनक है। सेल कारपोरेट से लेकर अधिकतर यूनिट में कार्मिकों से जुड़े मैटर को लटका दिया जाता है, जबकि आदर्श मानव संसाधन प्रबंधन स्वतः संज्ञान लेकर मुद्दों को हल करते हैं।
हरिओम, अध्यक्ष-बीएकेएस बोकारो