Suchnaji

Bokaro Steel Plant: BGH ने अखिल भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन के 10 में से 8 कैटेगरी में दिखाया जलवा

Bokaro Steel Plant: BGH ने अखिल भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन के 10 में से 8 कैटेगरी में दिखाया जलवा
  • शैक्षणिक समिति के अधीन आयोजित स्पर्धाओं में बीजीएच के डॉक्टरों ने अपना दबदबा कायम रखा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। टीएमएच जमशेदपुर में आयोजित  43वां वार्षिक (AISMOC) अखिल भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन-2024 (All India Steel Medical Officers Conference-2024) में लगातार बदलते चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी समृद्ध ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा कर बीजीएच की टीम ने सम्मेलन में आयोजित स्पर्धाओं की 10 श्रेणियों में से 8 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतकर बोकारो स्टील का नाम रौशन किया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : अयोध्या के लिए भक्तों का जत्था रवाना, मनीष पांडेय ने दुर्ग स्टेशन पर की मुलाकात

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी.बी. करुणामय तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के गौतम के नेतृत्व में  सम्मेलन  के शैक्षणिक समिति के अधीन आयोजित स्पर्धाओं में बी जी एच के डॉक्टरों ने अपना दबदबा कायम रखा।

ये खबर भी पढ़ें : ED से सामना कर रहे विधायक देवेंद्र यादव को अब हाईकोर्ट से नोटिस, प्रेम प्रकाश पांडेय ने खेला दांव

बोकारो जनरल अस्पताल के प्रतिभागियों में डॉ. अनिंदा मंडल ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष वक्ता,  डॉ. रवींद्र कुमार ने स्टील प्लांट के कामगारों के लिए सेफ्टी शूज का महत्व, बच्चों में जन्मजात क्लब फुट के उपचार के लिए डॉ बीरेंद्र कुमार , पोस्टर प्रस्तुति तथा क्विज में  डॉ. साकेत मिश्रा और डॉ. रामानुज शर्मा ने एड्रेनल हाइपोप्लासिया के उपचार के क्षेत्र में अपने समृद्ध ज्ञान और विशेषज्ञता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किए।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की ढाई एकड़ जमीन पर कब्जेदारों का धंधा, सब ध्वस्त, देखिए फोटो

डॉ. फरहत मज़हरी ने सर्वोत्तम सीज़ेरियन सेक्शन तकनीक, डॉ. कृष्ण प्रताप तथा डॉ. जया लक्ष्मी  ने  स्तन कैंसर, डॉ आर के हेम्ब्रम  ने तनाव प्रबंधन तथा डॉ अमित कुमार साहू ने सेप्सिस प्रबंधन पर अपने प्रस्तुति को पेश कर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL SC-ST Employees Federation का कारपोरेट आफिस में डेरा, प्रबंधन ने कहा-आप लोग पहले एक हो जाइए

बीजीएच की टीम ने बोकारो वापसी पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी से मुलाक़ात कर उन्हें अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया। बीके तिवारी ने बीजीएच के चिकित्सकों को चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन की न्यूज: जमा होने वाली रकम, एरियर और अंतर राशि का लेटर वायरल, EPFO बोला-कोई गाइडलाइन नहीं