Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट: BIDU के चुनाव में भारी उलटफेर, हैरान कर देगा रिजल्ट, पढ़िए खबर

बोकारो स्टील प्लांट: BIDU के चुनाव में भारी उलटफेर, हैरान कर देगा रिजल्ट, पढ़िए खबर
  • SMS NEW से ख़ुद आनद रजक (पूर्व महामंत्री उम्मीदवार) चुनाव हार गए। तीसरे स्थान पर रहे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (BIDU) में विभागीय प्रतिनिधियों (सचिव) पद के चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो गई। यूनियन के गतिविधियों को पूरी पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से चलाने के लिए यूनियन के अंदर प्रत्येक विभाग में विभागीय प्रतिनिधि पद के चुनाव की प्रक्रिया पिछले 5 दिनों से चल रही थी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: International Seniors Day 2023: भिलाई स्टील प्लांट ने एक शाम ही नहीं पूर्ण दिवस किया बुजुर्गों के नाम

मुख्य रूप से पांच बड़े विभाग जैसे सीआरएम 3,  कोक ओवन, ट्रैफिक विभाग, auxilliary शॉप और एसएमएस न्यू में गुप्त मतदान से चुनाव कराया गया। बाकी विभागों में प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए। पूरे चुनाव प्रक्रिया में यूनियन के सदस्यों ने पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं जिन विभागों में चुनाव कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट: Top Gainers में Bajaj Finance, L&T और Top Losers में ONGC, Maruti Suzuki, Hindalco

परिणाम इस प्रकार रहे

Crm3-अमन बास्की, राहुल सिंह, अभिनाश द्विवेदी, धर्मेंद्र मिश्रा

Auxilliary- नबनंदनेश्वर हेम्ब्रम, विकाश कुमार, रितेश कुमार, राजीव उरांव

Traffic विभाग- चंदन कुमार

कोक ओवन – ज्योतिष कुमार, ललित उरांव

एसएमएस न्यू- सिद्धार्थ सेन, संजय कुमार

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Update: JSW, Tata Steel, Coal India और Steel Authority Of India के गिर रहे शेयर भाव, लाखों कमाई का उठाइए फायदा

इन सब चुनाव में सबसे ज़्यादा चर्चित चुनाव SMS NEW का था, क्योंकि SMS NEW से ख़ुद आनद रजक (पूर्व महामंत्री उम्मीदवार) खड़े थे। उनके जीतने का दावा किया जा रहा था। लेकिन आश्चर्यजनक तौर पर आनंद रजक चुनाव हार कर SMS NEW में तीसरे स्थान पर रहे। SMS न्यू से सिद्दार्थ सेन और संजय कुमार भारी मतों से विजयी हुए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: कर्मचारियों का 50% हाउस टैक्स छूट मामला पहुंचा श्रम मंत्रालय, ट्रिब्यूनल में सुनवाई या केस होगा खारिज

चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक 6 सदस्यीय  चुनाव समिति का गठन किया गया था। जिसमें प्रेमनाथ राम, नितेश कुमार, पप्पू यादव, नरेंद्र दास, अविनाश द्विवेदी और चंदन द्विवेदी शामिल थे। इस चुनाव समिति के द्वारा यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार को लिखित रूप से प्रतिनिधियों का ब्योरा दिया जाएगा उसके बाद सदस्यों की हर प्रकार से सहायता करने के लिए इन्हीं पदाधिकारी के द्वारा नगर सेवा भवन, बोकारो जनरल अस्पताल,वेलफेयर, आदि में आने वाली  समस्याओं के समाधान के लिए के लिए विभिन्न प्रकार की कमेटियों  का गठन किया जाएगा।

 ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में हादसे का पूरा इंतजाम, गड्‌ढे में सड़क और मवेशियों से जाएगी जान

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117