Suchnaji

Bokaro Steel Plant: बायोमेट्रिक की नई व्यवस्था पर कर्मचारियों का हंगामा, कर्मियों का दावा-प्रबंधन बैकफुट पर, देखिए वीडियो

Bokaro Steel Plant: बायोमेट्रिक की नई व्यवस्था पर कर्मचारियों का हंगामा, कर्मियों का दावा-प्रबंधन बैकफुट पर, देखिए वीडियो
  • बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली का पुर जोर विरोध किया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है। कर्मचारियों ने बवाल काट दिया है। शोर-शराबा और प्रबंधन विरोधी नारेबाजी से हंगामा बढ़ गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  मैत्रीबाग की रक्षा अब दहाड़ रही रायपुर जंगल सफारी में, जंगल सफारी की जया को देखिए मैत्रीबाग में

बायोमेट्रिक की नई व्यवस्था से आक्रोशित कर्मचारियों के गुस्से को देखते हुए प्रबंधन ने भी आश्वासन दिया है कि पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी।
एसएमएस-2 एंड सीसीएस के कर्मियों ने बुधवार को घेराबंदी की। सीजीएम ने यह आश्वस्त किया कि किसी के भी वेतन पर कोई कठिनाई नहीं आएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000

पुरानी अटेंडेंस प्रणाली यथावत जारी रहेगी।

सोशल मीडिया पर तेजी से इसका मैसेज भी वायरल हुआ। जिसमें स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि आप सभी को ये सूचित करते हुए गर्व कि अनुभूति हो रही है कि पूरे एसएमएस 2 सीसीएस के कर्मचारियों ने अपनी इस्पाती एकता का परिचय देते हुएअवैध रूप से लागू किए जा रहे बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली का पुर जोर विरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000

इससे प्रबंधन को पीछे होने को विवश कर दिया। इस विरोध में शामिल एसएमएस 2 सीसीएस के सभी कर्मचारियों ने नेतृत्व कर यह भी स्पष्ट किया की चाहे हमारी यूनियन की झंडे का रंग कोई हो, हम सब एक कर्मचारी होने के नाते सभी एक हैं। सभी यूनियन के पदाधिकारी तथा साधारण कर्मचारी भी एक साथ खड़े हुए।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000

इसे कर्मचारियों की इस जीत बताई जा रही है। यह स्पष्ट हुआ कि जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी हो जाती, तब तक पुरानी अटेंडेंस प्रणाली लागू रहेगी। सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि सीसीएस एसएमएस 2 के कर्मचारियों ने आज नजीर कायम कर दिया है। सभी को उनसे सीखने को भी मिला। जहां कर्मचारियों के हित की बात हो, सभी झंडा बैनर से ऊपर उठकर एक मंच पर आएं और अपनी लड़ाई खुद लड़े। एकजुटता का परिचय भी देते रहें।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000