बोकारो स्टील प्लांट ने कराया आईटीआई, कैंपस प्लेसमेंट में दिलाया 158 बच्चों को जॉब ऑफर लेटर
बोकारो इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में बोकारो इस्पात शैक्षनिक न्यास के बोकारो (प्रा.) आईटीआई द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्लेसमेंट ड्राइव-2022 का आयोजन किया गया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंद बच्चों को पहले आइटीआई की ट्रेनिंग दिलाई। रहने-खाने की पूरी व्यवस्था की। आइटीआई पूरी करने वाले 158 बच्चों को जॉब भी दिलवाया। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बोकारो आइटीआई के 158 बच्चों को ऑफर लेटर सौंप दिया गया है।
बोकारो इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में बोकारो इस्पात शैक्षनिक न्यास द्वारा संचालित बोकारो (प्रा.) आईटीआई द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्लेसमेंट ड्राइव-2022 का आयोजन किया गया। कपारो इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड तथा वीजी इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। चयन प्रक्रिया के दौरान इन कंपनियों ने बोकारो (प्रा.) आईटीआई के 158 प्रशिक्षुओं को चयनित कर ऑफर लेटर प्रदान किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सह सचिव (बोकारो इस्पात शैक्षनिक न्यास) एनए सैफी सहित इन कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। एनए सैफी ने बताया कि आगामी 2 जून को एमआरएफ टायर लिमिटेड तथा 6 जून को बजाज मोटर्स लिमिटेड, स्पार्क मिंडा लिमिटेड तथा रेडिएंट एप्लायंसेज एंड इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी नामी कम्पनियां कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेंगी।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव-2021 का आयोजन ऑन लाइन मोड में कराया गया था, जिसमें 90 प्रतिशत प्रशिक्षुओं का चयन हुआ था। बोकारो (प्रा.) आईटीआई अपने प्रशिक्षुओं का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील है।