- “एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो” के थीम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में खूब मस्ती का तड़का लगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के तत्वावधान में 14 दिसम्बर को “हैप्पी स्ट्रीट” के चौथे संस्करण का आयोजन शुभारम्भ हो गया। हैप्पी स्ट्रीट पर मस्ती का खूब तड़का लगा। डीआइसी, डीसी से लेकर शहरवासियों के चेहरे पर इसकी चमक दिखी। बीएसएल के कर्मचारी, अधिकारी और परिवार के सदसय खूब मस्ती में नजर आए।
उद्घाटन रविवार सुबह 7:30 बजे राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज सह बीएसएल के लिंक डायरेक्टर आलोक वर्मा तथा बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर बीएसएल के भावी डायरेक्टर इंचार्ज एवं वर्तमान में ईडी वर्क्स प्रिय रंजन, ईडी ऑपरेशन अनूप दत्त समेत अन्य एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स, वरीय अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
“एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो” के थीम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बोकारो के विभिन्न विद्यालय, शिक्षण संस्थान, बोकारो महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआईएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, पोस्टल फिलाटेली ग्रुप, एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन तथा अन्य संस्थानों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, समस्त नगरवासी भी इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हुए।

डीआइसी आलोक वर्मा ने कहा कि हैप्पी स्ट्रीट का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वर्क्स) प्रिय रंजन ने भी इस आयोजन की सराहना की और आगे भी इसे जारी रखने की बात कही।

इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों से जुड़े विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ, सक्रिय और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

















