Suchnaji

Bokaro Steel Plant: लीज नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बिरसा डेंटल कॉलेज समेत 4 सेंटरों का लाइसेंस कैंसिल, कटेगा बिजली कनेक्शन, BSL कराएगा खाली

Bokaro Steel Plant: लीज नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बिरसा डेंटल कॉलेज समेत 4 सेंटरों का लाइसेंस कैंसिल, कटेगा बिजली कनेक्शन, BSL कराएगा खाली
  • बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी का लाइसेंस बीएसएल ने किया रद्द। जल्द खाली कराया जाएगा परिसर। मचा हड़कंप।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। लाइसेंस नियमों का उल्लंघन के आरोप में बड़ी कार्रवाई की गई है। लाइसेंस एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन और बकाया भुगतान न करने पर बोकारो स्टील प्रबंधन (Bokaro Steel Management) ने सेक्टर 8 सी में बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित बिरसा डेंटल कॉलेज को लाइसेंस पर किए गए आवंटन को रद्द कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त यूनियन ने कहा यह पब्लिक है यह सब जानती है

AD DESCRIPTION

पत्राचार के माध्यम से बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव को बिल्डिंग समेत पूरे परिसर को खाली कर बीएसएल को सौंपने का निर्देश भी दिया गया है। इससे काफी हड़कंप मच गया है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल: पहली बार दूरबीन विधि से घुटने का ऑपरेशन, लाइव टेलीकास्ट

जानिए पूरा मामला क्या है

बताया गया कि बीएसएल ने बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी (Bokaro Educational Society) को जुलाई 1999 में लाइसेंस के तहत कैंपस सहित ओल्ड बीआइवी-8 सी बिल्डिंग आवंटित किया था, जिसका लाइसेंस नवीनीकरण आवंटी द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार समय-समय पर किया जाना था। वर्ष 2014 के बाद बीएसएल की ओर से किए गए लगातार पत्राचार के बावजूद बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी ने लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया। न ही बकाये का भुगतान किया। इतना ही नहीं, लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए बीएसएल से बिना अनुमति लिए उक्त संस्था द्वारा इस परिसर में जैन हॉस्पिटल के नाम से 50 बेड का एक अस्पताल चलाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल: पहली बार दूरबीन विधि से घुटने का ऑपरेशन, लाइव टेलीकास्ट

अवैध निर्माण और कारोबार शुरू

बीएसएल द्वारा आवंटित बिल्डिंग में भी बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी ने बिना कोई अनुमति लिए मॉडिफिकेशन कर लिया। साथ ही परिसर के ओपन लैंड में अनधिकृत निर्माण कर लिया है। इसके अलावा उक्त आवंटित परिसर में बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा लाइसेंस एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए अन्य व्यवसाय भी अवैध रूप से की जा रही थी।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने भी सांसद विजय बघेल का दिया श्रेय, कहा-अब दो समय पानी मिलेगा

बिजली कनेक्शन काटी जाएगी

उपरोक्त के आलोक में बिरसा डेंटल कॉलेज (बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी) का लाइसेंस बीएसएल द्वारा रद्द कर दिया गया है। जल्द ही इस परिसर का बिजली का कनेक्शन काटा जाएगा। साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत उक्त पूरे परिसर को खाली कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल: पहली बार दूरबीन विधि से घुटने का ऑपरेशन, लाइव टेलीकास्ट

इन सेंटरों का लाइसेंस भी कैंसिल

बिरसा डेंटल कॉलेज (Birsa Dental College) के अलावा बोकारो स्टील प्रबंधन (Bokaro Steel Management) ने लीज़ की शर्तों के उल्लंघन और बकाया का भुगतान न करने पर सिटी सेंटर का प्लॉट नंबर पी-33 (तृप्ति नारायण झा के नाम पर आवंटित ), सेक्टर -3 में प्लॉट नंबर एसएसपी-4 (फूलचंद प्रसाद के नाम पर आवंटित) तथा सेक्टर-9 में प्लॉट नंबर एसएसपी-15 (हरबंस सिंह के नाम पर आवंटित) को भी रद्द कर दिया है। इन सभी प्लॉट की बिजली भी काटने के उपरांत इन्हें खाली कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल: पहली बार दूरबीन विधि से घुटने का ऑपरेशन, लाइव टेलीकास्ट

बीएसएल की कार्रवाई जारी रहेगी

बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Officers Association) के अध्यक्ष व नगर सेवा विभाग के जीएम एके सिंह अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लीज़ अथवा लाइसेंस रिन्यूअल समय पर न कराने, बकाये का भुगतान न करने और लीज़-लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg में 8000 से ज्यादा अफसर-कर्मी कराएंगे इलेक्शन, 1200 से अधिक रिजर्व, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान