Suchnaji

Bokaro Steel Plant की टीम ने चीन में फहराया जीत का पताका

Bokaro Steel Plant की टीम ने चीन में फहराया जीत का पताका
  • एसएसएम-II & सीसीएस की क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय ने चीन में आयोजित क्वालिटी सर्किल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में जीता प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। चीन के बीजिंग में 2 नवंबर तक आयोजित क्वालिटी सर्किल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन (International Conference of Quality Circles) (ICQCC) में बोकारो स्टील प्लांट के एसएसएम-II & सीसीएस की क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय  ने प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार जीतकर कंपनी का नाम रोशन किया है।

Bokaro Steel Plant: कब्जेदारों की खैर नहीं, मकान ध्वस्त, अवैध बिजली कनेक्शन पर अब एक्शन

AD DESCRIPTION

गुणवत्ता नियंत्रण सर्किलों के लिए आयोजित  अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICQCC) को “गुणवत्ता ओलंपिक” के रूप में जाना जाता है जिसमें दुनिया भर के विविध उद्योगों के प्रतिभागी  शामिल होते हैं।

Exclusive News: भिलाई स्टील प्लांट ने रचा इतिहास, हाईस्पीड ट्रेन के लिए Head Hardened Rails की पहली खेप रवाना

क्वालिटी सर्किल टीम “अचिन्तय ” ने  एस एस एम -II & सी सी से हॉट स्ट्रिप मिल को भेजे जाने वाले स्लैब के प्रेषण दर में सुधार करने के विषय को अपने प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के मर्चेंट मिल और BRM ने रचा नया कीर्तिमान, बधाई देने पहुंचे DIC

स्लैब हैंडलिंग (Slab Handling) के लिए उपयोग की जाने वाली इंटर-बे स्लैब ट्रांसफर कार (Inter-Bay Slab Transfer Car) (एसटीसी) की स्लैब के  स्थानांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसमे बार बार खराबी आने से स्लैब के  स्थानांतरण में देर होने के कारण उत्पादन की प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

 ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus:  10 यूनियनों ने BSP में लिया बड़ा फैसला, 1 से एक-एक विभागों में घेराबंदी

उपरोक्त वर्णित समस्या के समाधान के लिए क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय ने इंटर-बे स्लैब ट्रांसफर कार में  एक फ़नल स्ट्रक्चर लगाकर इसके रीलिंग ड्रम  केबल पर उत्पन्न होने वाले तनाव को कम किया और रोटरी लिमिट स्विच का भी बदलाव किया तथा संतोषजनक परीक्षण प्रदर्शन के बाद इस समाधान को नियमित रूप से लागू किया गया।

Bokaro Steel Plant के 7 अधिकारी और 35 कर्मचारी एक साथ रिटायर, इधर-एकता दौड़

क्वालिटी सर्किल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन (ICQCC) में  क्वालिटी सर्किल टीम “अचिन्तय ” की भागीदारी का समन्वय बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के द्वारा किया गया। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के शीर्ष प्रबंधन ने क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL के इतिहास में सबसे ज्यादा PRP अबकी बार देखा अफसरों ने, 790 करोड़ आया खाते में