बोकारो की बेटी ने चीन, ताइपे, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ओमान, मंगोलिया, इरान, ईराक, नेपाल और भूटान को दी पटखनी, सेल ने किया सम्मानित
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोकारो की बेटी बिपाशा सिंह ने एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीत कर खेल के मानचित्र पर बोकारो का नाम पुन: अंकित किया है। बोकारो वापसी पर बिपाशा ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी अम्ररेन्दु प्रकाश से मुलाक़ात कर अपना अनुभव साझा किया। अम्ररेन्दु प्रकाश ने बिपाशा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि 17 जून से 21 जून तक कोयम्बतूर में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में चीन, ताइपे, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ओमान, मंगोलिया, इरान, ईराक, नेपाल, भूटान इत्यादि के खिलाड़ियों को पराजित कर बिपाशा ने स्वर्णिम सफलता हासिल की है। बिपाशा ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में 375 किलोग्राम वजन उठाकर तीन स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया है।
ये खबर भी पढ़ें: जहां जूनियर मैनेजर बनकर आए, वहीं विभाग प्रमुख पद से रिटायर हुए जीए राव
इधर- जून 2023 में जर्मनी में होने वाले स्पेशल ओलम्पिक में भारत के दिव्यांग बच्चे भी भाग लेकर देश का नाम रोशन करेंगे। इसकी तैयारी 27 जून को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-4 एफ स्थित बीएसएल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन के लिए राष्ट्रीय चयन सह कोचिंग कैंप के उद्घाटन से हुई। मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए पहली बार बोकारो स्टील सिटी में बैडमिंटन के लिए चयन सह कोचिंग कैम्प का आयोजन बोकारो स्टील प्लांट के सीएसआर के तहत स्पेशल ओलंपिक भारत के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कोचिंग कैंप का उद्घाटन बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार द्वारा एयर कोमोडोर एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (स्पेशल ओलम्पिक भारत) ललित कुमार शर्मा की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान स्पेशल ओलंपिक भारत (झारखंड) के असिस्टेंट एरिया डायरेक्टर सतवीर सिंह सहोटा, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) बीएस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) मनोज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा सहित अन्य वरीय अधिकारी, एथलीट, 18 राज्यों से आए 75 दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे।