Suchnaji

बोनस ताजा खबर 2023: Coal India में 12 साल में बढ़ा 5 गुणा और SAIL में ढाई गुणा भी नहीं बढ़ सका Bonus, 8 साल पीछे

बोनस ताजा खबर 2023: Coal India में 12 साल में बढ़ा 5 गुणा और SAIL में ढाई गुणा भी नहीं बढ़ सका  Bonus, 8 साल पीछे
  • कोल इंडिया में बोनस समझौता होने के बाद साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-एसईसीएल अपने कर्मचारियों के बोनस पर खर्च करेगी 322 करोड़।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कोल इण्डिया (Coal India) के मुकाबले स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) में बोनस का आंकड़ा करीब 8 साल पीछे चल रहा है। साल 2014 में जितना बोनस कामगारों को दिया गया था, उतनी राशि साल 2022 में सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) को मिली। इस बार कोल इण्डिया (Coal India) में करीब साढ़े 8 हजार रुपए अधिक बोनस दिया जाएगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के 14 कार्मिकों की शहादत के गम में डूबा BSP OA, सबने ली ये शपथ…

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

साल 2014 में सीआइएल में 40 हजार रुपए बोनस दिया गया था, जबकि सेल प्रबंधन (SAIL Management) ने 2022 में 40 हजार 500 रुपए दिया था। साल 2010 मेंकोल इण्डिया (Coal India) ने अपने कामगारों को 17 हजार रुपए बोनस दिया था। इस बार 85 हजार रुपए मिलने जा रहा है। जबकि पिछले साल 76 हजार 500 रुपए दिया गया था।

 ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections: आदर्श आचार संहिता लगते ही नेताजी के नाम-फोटो चला निगम का चाबुक, रैली-जुलूस पर रोक

वहीं, सेल (SAIL) में बोनस फॉर्मूले (Bonus Formula) पर अमल किया गया तो राशि 28 हजार रुपए ही बन रही है। सेल में 2010 में 18 हजार बोनस दिया गया था, जो साल 2015-16 में 9 हजार पर आ गई। साल 2021-22 में 21 हजार रुपए बोनस दिया गया। साल 2021-22 में राशि बढ़कर 40 हजार 500 रुपए पर पहुंची थी।

कोल इंडिया में 85000 बोनस, सेल में क्यों नहीं? बोकारो के कर्मचारी उतरे सड़क पर

त्योहारों के बीच कोल इण्डिया (Coal India) के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेउ-एसईसीएल के कर्मचारियों के लिए ख़ुशी की खबर आई है। कम्पनी के प्रत्येक कर्मचारी को  85 हजार रुपए बतौर बोनस (परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) मिलेंगे। पिछले 12 वर्षों में कर्मचारियों के बोनस में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। 2010 में कर्मचारियों को 17,000 रुपये बोनस मिले थे। वहीं पिछले वर्ष बोनस की राशि 76500 रही थी।

शादी के लिए तलाश रहे पार्टनर तो आइए यहां, Bhilai में इस समाज का होने जा रहा परिचय सम्मेलन, पढ़ें

कोल इण्डिया (Coal India) (CIL) एवं अनुषांगिक कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के कामगारों का बोनस तय करने हेतु कल नई दिल्ली में बैठक आहूत की गई थी, जिसमें कोल इण्डिया प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: बैंक में जमा नहीं हो रहा पेमेंट, ब्याज से हजारों का नुकसान, खत्म हो जाएगा Higher Pension का अधिकार

अगर पूरे कोल इण्डिया (Coal India) को देखा जाए तो यहां दो लाख 17 हजार 429 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस प्रकार इन कर्मचारियों के मध्य 1800 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण होगा।

एसईसीएल के जनसम्पर्क अधिकारी सनीश चन्द्र का कहना है कि सभी कर्मचारियों को बोनस का भुगतान विजयदशमी त्योहार से पूर्व कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus: 28611, 33710 रुपए या 1 लाख 56 हजार, पढ़िए खबर