Suchnaji

Breaking News: भाजपा के 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, कई Chief Minister के दावेदार

Breaking News: भाजपा के 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, कई Chief Minister के दावेदार
  • छत्तीसगढ़ से अरुण साव, एमपी से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राजस्थान से दीया कुमार, किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौर का नाम शामिल।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। 9 लोकसभा और एक राज्यसभा सदस्य का इस्तीफा हो गया है। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश से आने वाले सांसदों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सांसदों ने त्यागपत्र दे दिया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  CM Face Breaking: छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा अपडेट, जानें MP और राजस्थान की रिपोर्ट

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

केंद्रीय मंत्रियों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। जीतने के बाद 14 दिन के अंदर किसी एक पद से त्यागपत्र देना होता है। ये सांसद बड़ी मार्जिंग से विधानसभा चुनाव जीते हैं।

लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इसलिए पार्टी ने इन सांसदों को राज्यों में बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है। यही वजह है कि सांसदों ने इस्तीफा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने से पहले चला बुलडोजर, रायपुर में बड़ी कार्रवाई

खास बात यह है कि इस्तीफा देने वाले कई सांसद मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी हैं। छत्तीसगढ़ के सांसद अरुण साव, रेणुका सिंह, मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राजस्थान से किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमार और राज्यवर्धन सिंह राठौर सीएम पद की रेस में माने जा रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai News: घर-घर सर्वे कर नल कनेक्शन की जांच करेगा नगर निगम

इस्तीफा देने वाले सांसदों में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, उदय प्रताप सिंह, गोमती साह, राकेश सिंह, रीति पाठक, दीया कुमारी, अरुण साव का नाम शामिल है। अलग-अलग राज्यों में सीएम पद के दावेदार हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में 5 माह का समय बचा है। ऐसे में पार्टी इन नेताओं को राज्यों में पहले से ज्यादा सक्रियता के साथ मैदान में उतार रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 21 सांसदों को प्रत्याशी बनाया था, जिनमें से 12 सांसद जीते हैं। 9 हार गए हैं।

चुनाव हारने वालों में इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी शामिल है। मध्य प्रदेश के मंडला से आने वाले फग्गन सिंह एक बड़े आदिवासी नेता के रूप में हैं, लेकिन अपनी सीट नहीं बचा सके।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Big News: 6 दिसंबर से निगम क्षेत्र में आधार शिविर, सरकार बदलते ही लॉटरी पद्वति से आवास आवंटन स्थगित