Suchnaji

Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत

Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत
  • 29 वर्षीय मजदूर को बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) से दुखद खबर है। एक मजदूर की मौत हो गई है। मौत की खबर लगते ही प्लांट में कोहराम मच गया है। सिंटर प्लांट में हुए हादसे में मजदूर की जान जाने से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर

वहीं, कर्मचारी यूनियनों (Employee Unions) का कहना है कि परिवार की हर संभव मदद प्रबंधन को करनी चाहिए। आश्रित को नौकरी और मुआवजा के लिए किसी तरह की अड़चन नहीं पैदा की जानी चाहिए। शांतिपूर्वक मामले को हल किया जाए। अन्यथा हर बार की तरह इस बार भी विवाद होने पर प्रबंधन की किरकिरी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP NEWS: QuestOn क्विज़ की चैंपियन बनी मैनेजर ऐमन अली और हिमांशु की टीम

बताया जा रहा है कि बीएसएल (BSL) के सिंटर प्लांट (Sinter Plant) में बिजली की चपेट में आने से ठेका मजदूर अमन कुमार सिंह की मौत हो गई है। 29 वर्षीय मजदूर को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की जांच में प्रबंधन जुट चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : Nidhi Aapke Nikat 2.0 Camp: ईपीएफ पासबुक या पेंशन का टेंशन, पहुंचिए EPFO के कैंप में

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117