Suchnaji

Breaking News: SAIL के कर्मचारियों का बदला पदनाम, अब कहलाएंगे जूनियर इंजीनियर

Breaking News: SAIL के कर्मचारियों का बदला पदनाम, अब कहलाएंगे जूनियर इंजीनियर
  • तीन साल पहले एसोसिएट पदनाम आया था, जिसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इसका दूसरा शब्द लेने की बात आई थी।
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल में पदनाम बदलने का आदेश जारी कर दिया गया है। सेल प्रबंधन का सर्कुलर चेहरे पर खुशियां लाया।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में पदनाम बदल दिया गया है। कर्मचारियों की लंबी मांग अब पूरी कर दी गई है। सेल प्रबंधन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। तीन साल पहले एसोसिएट पदनाम आया था, जिसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इसका दूसरा शब्द लेने की बात आई थी। इस पर कोई फैसला नहीं हो सका। अब आदेश जारी कर दिया गया है। जूनियर इंजीनियर पदनाम दिया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन को लेकर EPFO-सरकार पर भयंकर गुस्सा, खुद को भिखारी से गैर-गुजरे बोल गए पेंशनभोगी

कर्मचारियों के पुन: पदनाम को पदोन्नति के लिए पात्रता मानदंड में कोई बदलाव किए बिना वर्तमान में संबंधित संयंत्रों/इकाइयों में चल रही गैर-कार्यकारी पदोन्नति नीति (एनईपीपी) की व्यापक शर्तों के भीतर क्लस्टर वार/ग्रेड वार माना जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : PM Modi और डॉ. जितेंद्र सिंह के हाथों में है कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, संभाला कामकाज, पेंशन सुधार पर कही बड़ी बात

पदनाम में संशोधन मूल ग्रेड और क्लस्टर में परिवर्तन के साथ मेल खाएगा। जब ग्रेड में परिवर्तन व्यक्तिगत आधार पर या विस्तारित क्लस्टर के भीतर होता है तो पदनाम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन को लेकर EPFO-सरकार पर भयंकर गुस्सा, खुद को भिखारी से गैर-गुजरे बोल गए पेंशनभोगी

क्लस्टर और अधिक ग्रेडों को शामिल कर विलय

पदनाम में परिवर्तन सामान्यतः क्लस्टर में परिवर्तन सहित पदोन्नति पर लागू होगा। हालाँकि, संयंत्रों/इकाइयों में, जहां क्लस्टरों को अधिक ग्रेडों को शामिल करते हुए विलय कर दिया गया है, संबंधित संयंत्र/इकाइयों द्वारा क्लस्टर के भीतर प्रस्तावित ग्रेड-वार पदनाम पर विचार किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: BJP 400 पार की जगह 240 सीट पाई, विधानसभा चुनाव में अब 7500 पेंशन की लड़ाई

कर्मचारियों के लिए कर्तव्य और जिम्मेदारियां समान रहेंगी

कर्मचारियों के प्रस्तावित संशोधित सामान्य पदनामों को संयंत्र/इकाई द्वारा उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद लागू किया जाएगा ताकि यह वर्तमान कार्य व्यवस्था को प्रभावित न करे। यानी क्लस्टर के अनुसार गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए कर्तव्य और जिम्मेदारियां समान रहेंगी और वे करेंगे। भविष्य में नई जिम्मेदारियाँ लेने के अलावा कार्यान्वयन के दिन से ठीक पहले जो काम वे कर रहे थे, उसे जारी रखें।

ये खबर भी पढ़ें : Council of Ministers: इस्पात मंत्रालय में कुमार स्वामी, भूपति राजू और कोयला-खनन मंत्रालय में किशन रेड्‌डी, सतीश चंद्र दुबे संभालेंगे कमान

जानिए क्या पदनाम है…

S1 में भर्ती के समय पदनाम तकनीकी एसोसिएट (प्रशिक्षु)/ऑफिस एसोसिएट (प्रशिक्षु) होगा और S3 ग्रेड में जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (प्रशिक्षु)/प्रशासनिक एसोसिएट (प्रशिक्षु) होगा। प्रशिक्षण अवधि के समय पदनाम भर्ती के अनुसार ही होगा तथा ग्रेड में प्रशिक्षु के नियमितीकरण के बाद क्लस्टरवार सामान्य पदनाम प्रदान किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट को मिला कलिंगा पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार, डीआइसी को सौंपा

E0 एग्जीक्यूटिव को जूनियर ऑफिसर की जगह जूनियर मैनेजर के नाम से जाना जाएगा…

-जिस स्ट्रीम में गैर-कार्यकारी कर्मचारी काम कर रहे है, उसके लिए दिए गए पदनाम के साथ कार्य/अनुशासन का क्षेत्र जोड़ा जा सकता है।

-पदनाम में परिवर्तन केवल पदनामों के नामकरण में परिवर्तन तक ही सीमित रहेगा। वरिष्ठता और पदोन्नति की रेखा में कोई बदलाव नहीं होगा।

-इसका कोई वित्तीय प्रभाव नहीं होगा और यह मौजूदा वेतनमान/क्लस्टर से जुड़ा होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: पेंशनर्स का दावा-सातवें वेतन आयोग की सिफारिश में EPS 95 Pension वृद्धि का कोई उल्लेख नहीं

-माइनिंग मेट, माइनिंग फोरमैन, फायर आदि जैसे वैधानिक पदों के लिए संयंत्र/इकाइयाँ मौजूदा पदनामों के साथ जारी रह सकती हैं।

-प्लांट/यूनिट के निदेशक एल/सी/कार्यात्मक निदेशक को क्लस्टरवार व्यापक जेनेरिक पदनामों के सुचारू कार्यान्वयन के लिए, स्थानीय आवश्यकताओं पर विचार करते हुए, प्लांट/यूनिट स्तर पर पुन: पदनामों के लिए मंजूरी देने का अधिकार होगा। कॉर्पोरेट कार्यालय के मामले में, निदेशक (कार्मिक) अनुमोदन के लिए सक्षम प्राधिकारी होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL समझौते पर राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ भी भड़का, साढ़े 7 साल बीता, ढाई साल बचा, कोर्ट से ही न्याय की उम्मीद

-यदि संयंत्र/इकाइयों के सुचारू कामकाज के लिए बाद की तारीख में प्रस्तावित पदनामों में संशोधन की आवश्यकता होती है, तो यह अध्यक्ष, सेल के अनुमोदन से किया जाएगा।

-अनुमोदित नियमों और शर्तों के तहत क्लस्टर/ग्रेड के अनुसार उपरोक्त सामान्य पदनाम को उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए प्लांट/यूनिट स्तर पर लागू किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP DIC क्रिकेट टूर्नामेंट: IIM ने RGPV पर दर्ज की शानदार जीत, IMA ने VRCE को 24 रनों से हराया