- सेक्टर-6 में कुछ दलाल, अपराधी किस्म के लोग और भू माफिया सक्रिय हैं। इनके विषय में थाने में भी शिकायत किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने कब्जेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सेक्टर-06 के अनफिट ब्लॉक्स के 28 आवासों से अवैध कब्जेधारियों को खदेड़ कर सभी आवासों के दरवाजे खिड़की निकाल कर रख रखाव कार्यालय को सौंपा गया।
ये सभी अनफिट ब्लॉक (Unfit Block) रहने के लिए खतरनाक घोषित किया जा चुका है। उपरोक्त सभी आवासों से कब्जेधारियों को बेदखल कर दिया गया। साथ ही विद्युत विच्छेद भी किया गया। कटिया भी हटाया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भत्ते, रिफंड ईपीएस शेयर, सेवानिवृत्ति के बाद वेतन पर बड़ी खबर
सेक्टर-6 में कुछ दलाल, अपराधी किस्म के लोग और भू माफिया सक्रिय हैं। इनके विषय में थाने में भी शिकायत किया गया है। ये दलाल बीएसपी आवासों का ताला तोड़कर किराया पर घरों को अवैध रूप चलाते हैं। पैसा वसूल करते है। बीएसपी अपने आवासों को किराया पर नहीं देती है। कोई भी व्यक्ति, छात्र बीएसपी आवास किराया पर नहीं लें, तत्काल इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने तथा प्रवर्तन विभाग में दें। सभी अवैध कब्जेधारियों (Illegal Occupants) तत्काल बीएसपी खाली कर दें। अनंत उनके ऊपर FIR दर्ज करवाया जाएगा। टाउनशिप (Township) में अधिकांश कब्जेधारी के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र भी नहीं रहता है।
अवैध कब्जेधारियों (Illegal Occupants), दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएफओ का नया ऑनलाइन मॉड्यूल लांच, छूट का खुला द्वार