BSP Accident Update: SMS-2 के अधिकारियों व ठेकेदार पर FIR होना तय, पुलिस ने भेजा नोटिस

  • एसएमएस-2 प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है। हादसे जुड़े कई सवालों का जवाब मांगा गया है। लिखित में जवाब मांगा गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों और ठेकेदार पर एफआइआर होना तय है। 25 अप्रैल को स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कास्टर-6 हादसे में एक मजदूर की मौत हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बीएसपी एसएमएस-2 प्रबंधन को नोटिस भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Steel Authority Of India Limited के कर्मचारी की Star Cyclist बेटी स्वस्ति करेगी मलेशिया और चीन में भारत का प्रतिनिधित्व

भट्‌ठी थाने की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। जवाब मिलते ही पुलिस जांच के कई और बिंदुओं को स्पष्ट करने के बाद अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करेगी।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP CISF जवानों पर राजहरा आयरन माइंस में चाकू से वार, हत्या का प्रयास, बाइक आग के हवाले, 5 चोरों पर FIR

भट्‌ठी थाना टीआई केके कुशवाहा ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि 100 प्रतिशत झुलसे मजदूर रणजीत सिंह की मौत के बाद विवेचना को और तेज कर दिया गया है। फिलहाल, एसएमएस-2 प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है। हादसे जुड़े कई सवालों का जवाब मांगा गया है। लिखित में जवाब मांगा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Higher Pension: श्रम मंत्री जी…! EPS 95 का फॉर्म EPFO पोर्टल पर भरवा रहे, फॉर्मूला नहीं बता रहे, लाखों के मामले में सब नुकसान-परेशान

प्रबंधन ने कार्य शुरू करने से पहले क्या-क्या सावधानी बरती, किसकी-किसकी ड्यूटी थी, जिम्मेदारी किसकी थी आदि बिंदुओं पर जवाब मांगे गए हैं। इसके बाद पुलिस पीड़ित पक्ष और मौके पर मौजूद लोगों का बयान लेगी। बयान के बाद आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL पेंशन पर बड़ी खबर: NPS खाते में अब हर महीने जमा होगी रकम, नहीं होगा ब्याज का नुकसान, SEFI की लड़ाई लाई रंग

बता दें कि बीएसपी के एसएमसस-2 में 28 अप्रैल से कैपिटल रिपेयर होना था, लेकिन इसे 23 अप्रैल से ही शुरू कर दिया गया था। कंफाइंड स्पेस में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी निकली और वहां मौजूद आक्सीजन की अधिक मात्रा की वजह से कर्मचारी आग की चपेट में आ गए।

देखते ही देखते चार मजदूर झुलस गए। भिलाई कैंप एरिया के 34 वर्षीय रणजीत सिंह 100 प्रतिशत झुलस गए। अमित 80 प्रतिशत झुलसे, जबकि दो अन्य 40 और 20 प्रतिशत तक झुलस गए। सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में इलाज के दौरान रणजीत ने दम तोड़ दिया। आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति को लेकर काफी हंगामा तक हुआ था।

परिवार और रिश्तदारों ने प्रबंधन पर एफआइआर की मांग को लेकर पुलिस पर काफी दबाव भी बनाया था। भट्‌ठी थाने का घेराव तक किया गया था। काफी मान-मनव्वल के बाद परिवार शांत हुआ और शव लेने का तैयार हुआ था।