Suchnaji

रिसाली चौपाटी खाली कराने पहुंचा BSP, कब्जेदारों-पार्षदों का बवाल,चाइना मार्केट से हटेंगी दुकानें, देखिए वीडियो

रिसाली चौपाटी खाली कराने पहुंचा BSP, कब्जेदारों-पार्षदों का बवाल,चाइना मार्केट से हटेंगी दुकानें, देखिए वीडियो
  • बोरिया गेट के सामने चाइना मार्केट से दुकान हटाने प्रशासन की मौजूदगी में कब्जेदारों को 24 घंटे का समय दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कब्जेदारों के खिलाफ भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई की। रिसाली सेक्टर से अवैध चौपाटी को हटाया गया। बीएसपी मार्केट के सामने से अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही के दौरान काफी हंगामा हो गया। हालात बिगड़ते जा रहे थे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant के ओर हैंडलिंग प्लांट में बड़ी खबर, DIC ने किया उद्घाटन

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। इसके बाद कब्जेदारों पर नकेल कसी गई। वहीं, बोरिया गेट के सामने चाइना मार्केट को भी हटाने के लिए टीम पहुंची, जहां सैकड़ों लोगों ने बवाल काट दिया।

प्रशासन की मौजूदगी में कब्जेदारों को 24 घंटे का समय दिया गया है। लोगों ने स्वयं कहा कि वे अपना सामान वहां से हटा लेंगे। अब देखना यह है कि बुधवार को दुकानें हटती हैं या नहीं…।

ये खबर भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के CM होंगे मोहन यादव, OBC चेहरा पर भाजपा का दांव, 2 डिप्टी सीएम भी

संपदा न्यायालय के आदेश पर इंफोर्समेंट डिपर्टमेंट (Enforcement Department) के जीएम केके यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। 20 से अधिक गुमटियां बनाकर 9000 वर्गफीट बीएसपी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। संपदा न्यायालय द्वारा उक्त भूमि के अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध डिक्री आदेश जारी कर बेदखली के लिए प्रवर्तन अनुभाग को अधिकृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Chief Minister: विष्णु देव साय का पंच से लेकर सीएम तक का सफर, दादा भी थे विधायक

बेदखली कार्यवाही, पुलिस बल थाना नेवई एवं एसएएफ तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट किशोर वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न की गई। अवैध कब्जाधारियों द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा कर रखे 27 नग गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गई।

इस दौरान 2 गुमटियों को जब्त किया गया। कार्यवाही के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार स्थल पर मौजूद शेष गुमटियों को स्वतः हटा लेने के लिए 1 दिन का समय दिया गया। कार्यवाही का पंचनामा रिर्पोर्ट तैयार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, 3 मंजिल ऊंचाई से गिरा मजदूर, टूटी हड्डियां, आइसीयू में भर्ती

बीएसपी (BSP) भूमि पर किए अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही भूमि अनुभाग के सर्वेक्षक  द्वारा चिन्हांकन के पश्चात की गई। कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग, पीएचडी, भूमि अनुभाग, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, सहित  अधिकारी, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित)  कार्यवाही में सम्मिलित थे।

ये खबर भी पढ़ें : घासीदास-तरण तारण जयंती 2023: 2 दिन तक मटन-चिकन की दुकानें रहेंगी बंद

कार्यवाही  में जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर-ट्राली इत्यादि संसाधनों के साथ लगभग 100 लोगों की टीम शामिल थी। स्थानीय पार्षदों द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित करने की कोशिश गई। किंतु भारी पुलिस बल व कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किसी की दाल नहीं गली।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant सेक्टर-1 में और भिलाई नगर निगम पॉवर हाउस से खदेड़ रहा कब्जेदारों को, अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर

इसी तरह दोपहर 2 बजे संपदा न्यालय के द्वारा जारी डिक्री के अनुपालन में टीम बोरिया गेट के निकट चाइना मार्केट में कार्यवाही हेतु गई थी। जहां, कार्यपालक मजिस्ट्रेट किशोर वर्मा तथा भट्टी थाने के टीआई विपिन रंगारी के उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर अवैध कब्जा हटाने एक दिन का समय दिया गया। अन्यथा की स्थिति में बल पूर्वक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : प्रतिबंधित समय में BSP की सड़क पर बाहरी वाहनों की आवाजाही, बढ़े हादसे, CITU-पुलिस की बैठक में बड़ा फैसला