Suchnaji

BSP BRM के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

BSP BRM के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के मिल्स जोन-1 के अन्तर्गत बीआरएम विभाग में विगत दिनों पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।

AD DESCRIPTION

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरएम के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे। बीआरएम विभाग में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक (विद्युत) पुजारी शिवा कल्याण को पाली शिरोमणि एवं ओमी गणेश (ओसीटी), रोहिणी बलवीर (ओसीटी) तथा तारकेश्वर कुमार (ओसीटी) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) मुकेश कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया।

शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, कर्मचारी की पत्नी हेतु प्रशंसा पत्र एवं मिठाई का पैकेट प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम में सभी अनुभाग प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (कार्मिक मिल्स जोन-1) समायला अंसारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम-कल्याण अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं हरीश बैतुले का सराहनीय योगदान रहा।

इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो एवं पाली शिरोमणी पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस तिमाही में पाली प्रभारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।