BSP BRM की टीम सारथी लगातार तीसरी बार नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में प्रथम

BSP BRMs Team Sarathi ranked first in the National Convention on Quality Concepts for the third time in a row (1)
बार एंड रॉड मिल के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक योगेश शास्त्री ने कहा टीम ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की बार एंड रॉड मिल की क्वालिटी सर्कल टीम “सारथी” ने एक बार फिर “नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (एनसीक्यूसी) 2024” में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त कर “पार एक्सीलेंस” श्रेणी में प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जित कर भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रौशन किया है।

यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता दिसंबर 2024 में ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (एबीवी-आईआईआईटीएम) में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से कुल 36 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से टीम “सारथी” ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि टीम की निरंतर उत्कृष्टता, समर्पण और टीम भावना का प्रतीक है।

इस उपलब्धि पर बार एंड रॉड मिल के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक योगेश शास्त्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “राष्ट्रीय मंच पर लगातार तीन वर्षों तक शीर्ष स्थान प्राप्त करना अत्यंत गौरवपूर्ण है। टीम ‘सारथी’ ने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से बीआरएम की कार्यसंस्कृति और प्रतिबद्धता को देशभर में प्रस्तुत किया है। यह मिल बिरादरी के हर सदस्य की सामूहिक सफलता है।”

टीम “सारथी” का नेतृत्व फैसिलिटेटर अनिल कुमार द्विवेदी (उप प्रबंधक) द्वारा किया गया। टीम में शामिल सदस्य थे: दीपेश कुमार चुघ (टीम लीडर), धनराज साहू (डिप्टी लीडर) तथा शुभम शिंदे, कुंते लाल और यशवंत कुमार (सदस्य)। इन सभी सदस्यों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में गुणवत्ता पर आधारित क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स को प्रभावी रूप से लागू करते हुए यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

टीम लीडर दीपेश चुघ और फैसिलिटेटर अनिल द्विवेदी ने मुख्य महाप्रबंधक योगेश शास्त्री को उनके मार्गदर्शन तथा महाप्रबंधकगण एसएन त्रिपाठी, समीर पांडे, एस मोहंती और वरिष्ठ प्रबंधक शिव कुमार को उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे यह सफलता संभव हो पाई।”

गौरतलब है कि टीम “सारथी” इससे पूर्व वर्ष 2023 में चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मेलन में “गोल्ड अवॉर्ड” जीतकर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया था।

बार एंड रॉड मिल बिरादरी ने टीम “सारथी” को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।