BSP Cricket Summer Camp: बेटियां भी बल्लेबाजी में कमतर नहीं, इन बच्चों की फिरकी, तेज गेंदबाजी और विकेट कीपिंग है भविष्य का शुभ संकेत
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट का समर कैंप आखिरी पड़ाव पर है। गुरुवार को समापन है। इससे पहले हर कैंप में बच्चों को समूचित जानकारी दी जा रही है ताकि उनकी प्रतिभा निखरने में कोई कोर कसर न रह जाए। बीएसपी के सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। सूचनाजी.कॉम ने बेहतरीन नजारों को कैमरे में कैद किया। छोटे-छोटे बच्चे मझे हुए क्रिकेटर की तरह ग्राउंड पर पसीना बहाते दिखे।
मुख्य कोच एजाज अहमद की निगरानी में एक-एक बच्चों को क्रिकेट की बारीकी से वाकिफ कराया जा रहा है। एक तरफ ब्यायज प्रैक्टिस कर रहे थे तो दूसरी ओर गर्ल्स…। क्रिकेट के मैदान पर बेटियां भी किसी से कमतर नहीं दिखीं।

8 लड़कियां प्रोफेशनल बल्लेबाज और गेंदबाज की तरह प्रैक्टिस कर रही थीं। एजाज अहमद ने बताया कि सोनम, पलक, आंचल, शिप्रा, नुरैन जैसी दर्जनों लड़कियां यहां नियमित प्रैक्टिस के लिए आती हैं। इन्हें कोच के माध्यम से सिखाया जाता है, ताकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कोई कमी न रह जाए। समर कैंप के बाद भी प्रैक्टिस का सिलसिला जारी रहेगा।
बता दें कि समर कैंप में 150 बच्चे क्रिकेट सीख रहे हैं।

कोच संतोष भारद्वाज, संतोष प्रसाद, राधेश्याम, अमित, संदीप कुमार वर्मा, हेमंत, प्रत्योष राव अलग-अलग ग्रुप बनाकर बॉलिंग, बैटिंग, किपिंग और फिल्डिंग की प्रैक्टिस कराते हैं। तेज गेंदबाजी और स्पिंग पर खास फोकस किया जाता है। वहीं, पिच पर ठहरकर बल्लेबाजी और पिच हीटिंग का भी तरीका बताया जाता है।

खेल अधिकारी एसआर जाखड़ का कहना है कि समर कैंप के इन्हीं बच्चों में से प्रतिभावान बच्चों का चयन किया जाएगा, जिन्हें बीएसपी गोद लेकर सालभर तक सिखाएगा। साथ ही टीम में भी शामिल करेगा ताकि वे टूर्नामेंट में खेल सकें। नेशनल स्तर तक इन्हें पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी ताकि देश के लिए ये खेल सकें।
