Suchnaji

ड्यूटी जा रहे BSP कर्मचारी को टैंकर ने मारी ठोकर, जख्मी कर्मी सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती

ड्यूटी जा रहे BSP कर्मचारी को टैंकर ने मारी ठोकर, जख्मी कर्मी सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती
  • एसएमएस-3 में कार्यरत कर्मचारी जख्मी। सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant)  से एक बड़ी खबर आ रही है। ड्यूटी जा रहे कर्मचारी को एक टैंकर ने ठोकर मार दिया है। जख्मी हालत में कर्मचारी को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। एक्सरे आदि किया जा रहा है। उपचार जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2024: EPF, EDLI और EPS-95 पर बड़ी खबर

AD DESCRIPTION

प्रतिबंधित समय में डामर का टैंकर जा रहा था। मुर्गा चौक से मेन गेट मार्ग पर एक साथ दो ट्रकों की लंबी लाइन लगी थी। इसी बच मुर्गा चौक से एक टैंकर घुस गया। कर्मचारियों की भीड़ भी थी।

ये खबर भी पढ़ें : मई दिवस 2024: भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल के श्रमिक सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

जनसंपर्क विभाग के पास टैंकर ने एमएसमएस 3 में कार्यरत कर्मचारी सबावत मोहन को ठोकर मार दिया। जिससे वह अनियंत्रित होकर रेलिंग साइड में गिर गया। अंदरुनी चोट लगी है। कपड़े तक फट गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 9.03 बजे की घटना है।

ये खबर भी पढ़ें : मैत्रीबाग में नौका विहार: पैडल बोट और चप्पू का अब लीजिए बच्चों संग मज़ा

बीएमएस के उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि कई बार मैनेजमेंट को अवगत कराया गया कि इस रोड में ट्रक ट्रेलर पूरे रास्ते को कब्जा कर लेते हैं। दो लाइन में ट्रेलर को लगाकर रास्ता जाम कर दिया जाता है और आम लोगों को आने जाने का रास्ता उपलब्ध नहीं हो पाता है। इस कारण दुर्घटनाएं हमेशा होती रहती है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। यही स्थिति बोरिया गेट की भी बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट का मिशन लक्ष्मी: एनीमिया, स्तन व प्रजनन अंगों के कैंसर के खिलाफ जंग, महिला कार्मिकों का मेडिकल चेकअप