कोरोना काल में बीएसपी कर्मचारियों ने किया बेहतर काम, सांसद के हाथों बीडब्ल्यूयू ने किया सम्मान, पत्नियों का बढ़ाया मान
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के करीब 200 कर्मचारियों के लिए रविवार का दिन खास रहा। कोरोना काल में बेहतर कामकाज करने वाले कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिया। उन पत्नियों को भी सम्मानित किया गया, जिनके पतियों ने प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्राप्त कर मान बढ़ाया है। कर्मचारियों की पत्नियों को उत्कृष्ट श्रमिक सम्मान से नवाजा गया। बीएसपी के मेडिकल, शिक्षा विभाग, नगर सेवाएं विभाग, संयंत्र भवन, इस्पात भवन, कोक ओवन, रेल मिल, एसएमएस-3, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-2, प्लेट मिल, मर्चेंट मिल, बीआरएम, यूनिवर्सल रेल मिल, फायर ब्रिगेड, सुरक्षा, टीएंडडी, विद्युत के कर्मचारियों के चेहरे खिले रहे। बताया जा रहा है कि मेडिकल से 70, टाउनशिप से 60, शिक्षा विभाग से 90, प्लांट से 100 से ज्यादा कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: कोक ओवन में चुनौतियों का सामना करने और कीर्तिमान गढ़ने वालों में से 18 कार्मिक जून में हो रहे रिटायर, विभाग ने दी विदाई, सबकी आंख डबडबाई
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल व विशिष्ट अतिथि सेक्टर-9 अस्पताल के बर्न वार्ड के हेड डाक्टर उदय कुमार शामिल हुए। अतिथियों के हाथों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह के बाद सभी कर्मचारियों के साथ सांसद विजय बघेल व विशिष्ट अतिथि ने भोजन किया ताकि हौसला बढ़ाया जा सके। इस दौरान क्षेत्रीय गायक अंकित तिवारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पीएचडी के कर्मचारी शमसुज्जमा ने वंदेमातरम से कार्यक्रम का आगाज किया था।
ये खबर भी पढ़ें: सेल की एकमात्र यूनियन बीडब्ल्यूयू, जहां कैश नहीं ऑनलाइन होता संघर्ष फंड का भुगतान

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के हाथों पिछले दिनों सम्मानित किया जाना था। विवाद के चलते मंत्री ने किनारा कर लिया था। अब इन कर्मचारियों को दुर्ग के सांसद विजय बघेल के हाथों रविवार शाम सम्मानित किया गया। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह ने बताया कि सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में महिला और पुरुष कर्मचारी शामिल थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत श्रमिक, जिन्होंने अपनी सेवा से भिलाई इस्पात संयंत्र को ऊंचाई प्रदान किया है, उन्हें सम्मानित किया गया। वे कर्मचारी जिनकी मेहनत की बदौलत बीएसपी ने रिकॉर्ड तोड़ा और लाभ अर्जित किया है। कोरोना महामारी के बीच में भी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। मेहनतकश कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं लगातार दी थी। ऐसे श्रमिकों का बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने मान बढ़ाया है।
सम्मान समारोह में महासचिव खूबचंद वर्मा, डिलेश्वर राव, शिव बहादुर सिंह, अमित बर्मन, जीतेंद्र यादव, विमल कांत पांडेय, सुजीत सोनी, संदीप सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश फिरंगी, लक्ष्मीकांत साहू, दुर्गा साहू, बेनी राम साहू, मंगेश हरदास, सुभाष महाराणा, डी.रामा राव, राम सुमेर राय आदि मौजूद रहे।