BSP ने 65.11 एकड़ जमीन और 389 मकानों से खदेड़ा कब्जेदारों को, एक्शन रहेगा जारी

  • भिलाई इस्पात संयंत्र ने अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही कर 65.11 एकड़ भूमि रिक्त करवाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department ) के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा इस्पात नगरी भिलाई (Steel City Bhilai) में अवैध कब्जे को मुक्त करवाने के लिए बड़ी कार्यवाही की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  SEFI की कानूनी लड़ाई से SAIL के 15000 व BSP के 4000 अफसरों को मिलेगा लाखों रुपए बकाया पर्क्स -सेल बोर्ड सदस्यों के विदेश दौरे का खामियाजा

प्रर्वतन अनुभाग ने विगत दो वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान कुल 17 महीनों में अब तक कुल 65.11 एकड़ की संयंत्र की भूमि और 389 आवासों को रिक्त करवाया कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है। नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department ) के इस अभियान से इस्पात नगरी में अवैध कब्जों में बढ़ोतरी के प्रयासों में कमी आई है।

ये खबर भी पढ़ें :  Engineer’s Day 2023: BSP DIC अनिर्बान दासगुप्ता को मिलेगा लाइफ टाइम इंजीनियरिंग एक्सीलेंस अवार्ड, इधर-CM भूपेश बघेल ने दी बधाई

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) अपनी इस्पात नगरी को हमेशा स्वच्छ, स्वस्थ और सुन्दर बनाने में प्रयासरत रहता है। इसमें अवैध कब्जों और असमाजिक तत्वों द्वारा किये जाने वाले गैर अनुशासित कदमों से होने वालें व्यवधान से निपटने के लिये निरंतर प्रयास करता रहता है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के BRM ने तोड़ा अपना ही प्रोडक्शन रिकॉर्ड

संयंत्र के नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department ) में प्रवर्तन अनुभाग जिसे इनफोर्समेंट विभाग (Enforcement Department) से भी जाना जाता है ने विगत 2-3 वर्षों से अवैध कब्जे के खिलाफ लगातार बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL चेयरमैन साहब! Bonus के लिए जल्द बुलाएं मीटिंग, अब और न कराएं इंतजार

वित्त वर्ष 2022-23 में नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department ) ने संपदा विभाग और संपदा न्यायालय के सहयोग से प्रवर्तन अनुभाग ने 31.61 एकड़ भूमि में कुल 289 सम्पत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त करा कर संपदा विभाग और मैन्टेनेन्स आफिस (Estate Department and Maintenance Office) को सुपुर्द किया है। इसमें संयंत्र की भूमि के 76 प्रकरण और 40 डिक्री पारित इस्पात नगरी के आवास शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट के विनोद नायर होंगे Volleyball Championship के मुख्य रेफरी

चालू वित्त वर्ष में भी नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department ) के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा अवैध कब्जा मुक्ति का अभियान पूरी गति से जारी रखा है। 1 अप्रैल, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक संयंत्र के अधिकार सीमा की कुल 100 आवासों को मुक्त कराया है। इसमें संपदा न्यायालय द्वारा डिक्री पारित 37 आवास के प्रकरण शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका

इसके साथ ही संपदा न्यायालय द्वारा 3 डिक्री पारित भूमि के प्रकरण भी रिक्त कराये गये है। वर्ष 2023-24 के प्रथम 5 माह में कुल 33.5 एकड़ भूमि रिक्त कराने का भी एक कीर्तिमान बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार ने दिया एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

संयंत्र के नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department ) के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा कुशल नेतृत्व, सुनियोजित कार्यवाही और व्यवस्थित कार्यवाही से विगत 17 महीनों में सात अवैध स्क्रैप फैक्ट्रियां, मिराज सिनेमा, चोपडा पेंट्रोल पम्प, शिवपारा में अवैध कालोनी, मरोदा में 24 से अधिक अवैध दुकानें, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) का पुराना प्रिंटिंग प्रेस की भूमि, सिविक सेंटर में नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू की 22 अवैध अस्थाई व्यावसायिक शेड, सिविक सेंटर (Civic Center) में रोड चौडीकरण के लिये 23 दुकानों को रिक्त करवाना और नंदिनी रोड़ में संयंत्र की भूमि में अवैध रूप से बनाये 3 फार्म हाउस जैसे प्रकरण शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL ISP के GM वेणु गोपाल के घर आई फर्जी CBI, 200 ग्राम सोना, 25 हजार कैश लेकर फरार

मानवीय आधार को ध्यान में रखते हुए बारिश और डेंगू (Dengue) के कारण अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही पर विशेष जोर नहीं दिया जा रहा था। आगामी दिनों में इस अभियान में गति लाई जाएगी और सेक्टर-सेक्टर जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इस्पात नगरी की व्यवस्था को व्यवस्थित और बेहतर बनाये रखने के लिये नगर सेवाएं विभाग इस अभियान में और कडाई लाने का प्रयास कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Durgapur Steel Plant: एक्सपांशन प्रोजेक्ट से पहले बवाल, अधिकारियों पर हमला, CISF ने किया लाठीचार्ज, पथराव, आगजनी