बीएसपी ने चाइना मार्केट के 120 कब्जेदारों को थमाया नोटिस, एक सप्ताह में हटाएं सामान, वरना होगा जब्त
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों के खिलाफ के बड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चाइना मार्के के 120 कब्जेदारों को नोटिस थमा दिया गया है। अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई कि वे बीएसपी की जमीन से अपना कब्जा हटा लें। मियाद बीतने के बाद तोड़ी दस्ता कार्रवाई करेगा। बीएसपी का कहना है कि भू-माफियाओं और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे बेदखली अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र चाइना मार्केट में कार्रवाई करने जा रहा है। इसी कड़ी में सेक्टर-1 और रिसाली सेक्टर में कुल दो आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया। आवास क्रमांक 39H/Cross Street-1/Sector-1 तथा 26J, रिसाली सेक्टर को अवैध कब्जेधारी को खदेड़ा गया। भिलाई इस्पात संयंत्र निष्पक्ष होकर कार्रवाई कर रहा है। कोई भी अवैध कब्जेधारी को बख्शा नहीं जाएगा।
बताया जा रहा है कि भू-माफिया और कब्जेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चाइना मार्केट बोरिया गेट में 120 कब्जेदारों को नोटिस सर्व कर एक सप्ताह के भीतर अवैध अतिक्रमण को हटाने को कहा गया है। यह क्षेत्र संयंत्र तथा कर्मियों के सुरक्षा के दृष्टि से तथा भारी यातायात दवाब के वजह से अत्यंत संवेदनशील है। इस क्षेत्र में दिन रात संदिग्ध लोगों का जमावाड़ा लगा रहता है। दलालों द्वारा आवासों का ताला तोड़कर मकानों को किराया में देकर अवैध वसूली करते है। विभिन्न बाजारों सिविक सेन्टर, चायना मार्किट, ठेले वालो को सरक्षण देने के नाम पर गुण्डा टैक्स वसूली करते है। इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दिया गया है। पांच दलालों के ऊपर विभिन्न थानों में FIR दर्ज करवाया गया है।
प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्ज़ाधारियों क़ो नगर क्षेत्र से बाहर करने पर जनता द्वारा स्वागत किया जाता रहा है। कब्कजेदारों में कई अपराधी प्रवर्ति के लोग भी है। अवैध कब्जेदारों, भूमाफियाओं तथा दलालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही किया जाएगा। टाउनशिप का आवास राष्ट्र की संपत्ति है। अवैध कब्जेदारों, अवैध वसूली करने वाले दलाल, भूमाफ़ियाओं द्वारा एकता बनाकर कुछ अपराधी तत्वों द्वारा राजनीतिक सरक्षण में दवाब बनाने की कोशिश किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर इन दलाल, अपराधी के भी विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। ये भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमि, आवास सहित अन्य सरकारी संपत्ति है। किसी भी व्यक्ति को एक इंच बीएस भूमि या आवास कब्जा करने नहीं दिया जाएगा।
कब्जेदारों और भूमाफ़ियाओं के निरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा। चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति हो कब्जेधारी को बेदख़ल किया जाएगा। संपदा न्यालय के आदेश से संपत्ति सील और जब्त किया जाएगा। टाउनशिप से अवैध कब्जेदारों को खदेड़ने की कार्यवाही में और तेजी लाई जाएगी। इस बड़े अवैध कब्जा हटाओ अभियान को ऑफिसर्स एसोसिएशन, संयुक्त ट्रेड यूनियन, विभिन्न सामाजिक संगंठनो और बीएसपी कर्मियों का व्यापक समर्थन मिला हुआ है।