बीएसपी ने एक साथ आठ मकान कराया कब्जामुक्त, 25 कब्जेदारों को थमाया नोटिस
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों के खिलाफ शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही। भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने एक साथ आठ कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। इससे दलालों और भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्रबंधन की ओर से एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। बेदखली अभियान के तहत नगर सेवाएं विभाग ने कार्रवाई को जारी रखते हुए स्पष्ट संदेश दे दिया है कि कब्जेदारों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
मकानों को कब्जामुक्त करा कर सील किया गया। चाबी रखरखाव कार्यालय तथा अलॉटी को सौंप दी गई है। एक आवास संपदा न्यालय द्वारा डिक्री पारित था। साथ ही 25 कब्जेधारियों को नोटिस सर्व किया गया। प्रवर्तन विभाग का कहना है कि कब्जेदारों के विरुद्ध अभियान निरंतर चलाया जाएगा। आवश्यकता अनुसार दलालों और कब्जेदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के साथ FIR भी करवाया जा रहा है। मकानों और बीएसपी भूमि से कब्जेदारों को बेदख किया जा रहा है। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन, संयुक्त श्रमिक यूनियन और आम नागरिकों द्वारा इस अभियान को समर्थन दिया गया है।
इन मकानों को कराया गया खाली
232A/000/RS
28K/000/RS
373H/000/RS
1A/32/01
316F/000/RISALI
316H/000/RISALI
7G/10/03
12F/13/04