Bhilai Steel Plant सेक्टर-1 में और भिलाई नगर निगम पॉवर हाउस से खदेड़ रहा कब्जेदारों को, अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर

  • नंदनी रोड, पावर हाउस, चटाई क्वाटर क्षेत्र में बेदखली अभियान चल रहा है। फल सब्जी मण्डी पावर हाउस से शुरुआत की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर निगम ( Bhilai Municipal Corporation) और भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) अपने-अपने क्षेत्रों में कब्जेदारों के खिलाफ अभियान को तेज कर चुका है। लगातार कब्जेदारों को बेदखल किया जा रहा है। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के सेक्टर-1 में कब्जेदारों की शामत सोमवार को आई। अंडरब्रिज सेक्टर-1 के आसपास 50 से ज्यादा कब्जेदारों को खदेड़ा गया। फ्लाइओवर के नीचे कब्जा करने वालों को वहां से हटाया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  चुनाव खत्म होते ही Bhilai Township के कब्जेदारों पर टूट पड़ा BSP इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) की टीम जीएम केके यादव के नेतृत्व में मैदान में उतर चुकी है। विधानसभा चुनाव के पहले लगातार बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही थी। आचार संहिता की वजह से अभियान को रोक दिया गया था, जिसे एक बार फिर से तेज कर दिया गया है। पुलिस बल और जिला प्रशासन की मौजूदगी में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का अमला एक्शन में है। भिलाई नगर निगम की टीम भी साथ में मौजूद है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL News: कर्मचारियों को प्रमोशन से रोकने का हथियार बना NEPP, अफसरों की मनमर्जी

इधर-नंदनी रोड, पावर हाउस, चटाई क्वाटर क्षेत्र में बेदखली अभियान चल रहा है। फल सब्जी मण्डी पावर हाउस से शुरुआत की गई। इसी तरह रविवार को कोहका के न्यू आर्य नगर, शुभम, शिव, छत्तीसगढ़ कालोनी क्षेत्र के 12 स्थानों पर किये गये अवैध प्लाटिंग की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करते हुए भूमि को समतल कर पूर्व स्वरूप प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Film News: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर रोकर गए अनुराग बसु, पढ़िए खबर

जिला प्रशासन के मौजूदगी में आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम के तोड़फोड़ दस्ता ने शनिवार सुबह 8 बजे सिरसा रोड मोड पर कोहका में एस.डी.एम.मुकेश रावटे, तहसीलदार गुरूदत्त पंचभाई आर.आई.पटवारी तथा पुलिस बल के साथ पहुंच कर एम.जे.स्कुल के पीछे प्रिकास्ट से धेर कर किये गए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर अस्थायी मार्ग के मुरूम को जब्त किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: नए सफ़र की शुरुआत, रिटायरमेंट के बाद ये कीजिए खास

टीम शुभम कालोनी, शिव कालोनी तथा छत्तीसगढ़ कालोनी के नाम से विकसित क्षेत्र के कुल 12 खसरो पर किये गये अवैध प्लाटिंग के बाउंड्रीवाल को जसीबी से ढहा कर भूमि मे बनाए रोड रास्ते को हटा कर भूमि को समतल किया गया। छः घंटे लगातार चली कार्रवाई के दौरान कोई भी भूमि स्वामी मौके पर नही पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: टाउनशिप में मीटर रीडिंग लेने वाले श्रमिकों को नहीं मिला 4 महीने से वेतन

कोहका हल्का के पटवारी के.डी.साहू ने बताया कि खसरा नम्बर 12,22,28,29,66,716,724,730 सहित कुल 12 खसरो पर किये गये अवैध कब्जे को बेदखल किया गया है। कार्रवाई के दौरान निगम के सहायक राजस्व अधिकारी  जे.पी.तिवारी, बालकृष्ण नायडू,अनिल मिश्रा, सुनील नेमाडे, जगमोहन वर्मा,अर्पित बंजारे आदि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: MBA, एमएससी, LLB, BE, ICWA, BA, बीकॉम करने वाले कर्मचारियों के प्रमोशन पर चेयरमैन से हो गई बात