Suchnaji

BSP News: विद्युत जोन के अधिकारी व कर्मचारी, पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

BSP News: विद्युत जोन के अधिकारी व कर्मचारी, पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
  • पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कार्मिक के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह (Shiromani Award Ceremony में विद्युत जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) टीके कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नीलेंदु कुमार होंगे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD

AD DESCRIPTION

भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : हॉकी के फाइनल में RSP ने TATA Steel को 3-2 से हराया, इधर-BSP करेगा SAIL वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023-24 की मेजबानी

इसी सन्दर्भ में आयोजित कार्यक्रम में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए जुलाई से सितम्बर तिमाही के लिए उप प्रबंधक (पीएसडी) जितेन्द्र कुमार साहू एवं अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए सहायक महाप्रबंधक (ईआरएस) राज कुमार नैय्यर विभाग पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला ये स्पेशल अवॉर्ड

कर्म शिरोमणि पुरस्कार माह सितम्बर 2023 के लिए राम कृष्ण शास्त्री, चीफ मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन (पीएसडी), माह अक्टूबर 2023 के लिए राजेश्वरी नरेटी, अटेंडेंट सह तकनीशियन (पीएसडी) तथा नवंबर 2023 के लिए जीवन लाल पैकरा, मास्टर आपरेटर सह तकनीशियन (ईआरएस) विभाग को प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पहुंचे शिविर में, जानिए क्या कहा

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (टेलीकॉम) प्रकाश, महाप्रबंधक (ईआरएस) पीके पाढी, महाप्रबंधक (पीएसडी) आरआर ठाकुर, महाप्रबंधक (पीएसडी-2) रविन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (पीएसडी-1) बेन्सी जार्ज, महाप्रबंधक (टीपीआईई) एस लक्ष्मी, महाप्रबंधक (एच.एम.ई.) एम ए सिद्दीकी, महाप्रबंधक (सीआरएमई)  अक्षय कुमार नायक, महाप्रबंधक (ईटीएल) सुभाष राठौर तथा सहायक महाप्रबंधक (विद्युत) अनुरोध डारहे उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: ठेका श्रमिकों से NJCS यूनियन ने किया छल

उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कार्मिक के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया एवं पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension News: पेंशनर्स को बड़ा झटका, चुनाव में देंगे गच्चा

इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक शक्ति एवं विद्युत विभाग की अनुभाग अधिकारी दामेश्वरी बेल्सर द्वारा किया गया। उप प्रबंधक गिरीश मढ़रिया ने आभार प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL में AWA का पैसा बढ़ने पर मजदूरों ने खिलाई एक-दूसरे को मिठाई, BSL में NJCS नेता दहाड़े