BSP OA: फिटनेस का संदेश देने साइकिल से निकले अधिकारी और खिलाड़ी

BSP OA Officers and Players rode Bicycles to Spread the Message of Fitness
  • फीट इंडिया मुहिम के तहत 137 टी-शर्ट का वितरण।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी साइक्लिंग क्लब, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं बीएसपी सायकल पोलो क्लब ने फिट इंडिया मुहिम के तहत लगातार 40वें सप्ताह साइकिल रैली निकाली।

भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा संचालित फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का बीएसपी साइक्लिंग क्लब, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं बीएसपी सायकल पोलो क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे भिलाई का 40वां संस्करण आयोजित किया गया।

यह रैली बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन प्रगति भवन से शुरू हुई, शहीद उद्यान, परिवार चौक से रेल चौक होते हुए मिराज सिनेमा चौक से होते हुए वापस प्रगति भवन पहुंची। इस आयोजन में प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह का प्रदर्शन किया। रैली में लगभग 150 बच्चों के साथ बीएसपी साइक्लिंग क्लब, बीएसपी सायकल पोलो क्लब एवं साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

यह साइकल रैली बीएसपी साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं बीएसपी साइकिलिंग पोलो क्लब एवं ओए-बीएसपी के पूर्व महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में साइकिलिंग की गई।

इस कार्यक्रम में फीट इंडिया मुहिम के तहत 137 टी-शर्ट का वितरण किया गया। इस साइकल रैली की शुरूआत महासचिव, ओए-आरएसीपी सम्पत मिश्रा द्वारा झंडा दिखाकर किया गया।

इस आयोजन में बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व ओए महासचिव परविंदर सिंह, महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन, छत्तीसगढ़, विनायक चन्नावर, सचिव दुर्ग जिला साइकल पोलो एसोसिएशन शशांक देशमुख, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग के सदस्य शशिकांत पांडे, पूर्व ओए प्रतिनिधि व्ही के त्रिपाठी, राजेन्द्र जोशी एवं रामजशपाल, गौतम आदि उपस्थित थे।