- ओए ने उत्कृष्ट योगदान हेतु बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) ने अक्टूबर में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। प्रगति भवन, सिविक सेंटर भिलाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन (SEFI Chairman and Officers Association) के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान से जुड़ा बड़ा अपडेट
पौधे एवं सम्मान राशि प्रदान कर किया सम्मानित
सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) द्वारा पौधे एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया।
उन्होंने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की।
इनका हुआ सम्मान
इस सम्मान समारोह में डॉ. मीनाक्षी दवे, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), वी अनिल कुमार, डीजीएम (ईडीडी), अजय कुशवाहा, डीजीएम (ओएचपी), दीपक कुमार नायक, एजीएम (प्रोजेक्ट), सतीश कुमार पंचानगम, एजीएम (आरएसएम) का सम्मान किया गया।
यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान- बंछोर
समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (SEFI Chairman and OA President Narendra Kumar Banchhor) ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का सम्मान है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, कर्मचारी जख्मी, कमर-कलाई में चोट
ओए अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि मेडिकल की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप एवं मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, कर्मचारी जख्मी, कमर-कलाई में चोट
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करना, 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का मार्ग प्रशस्त करना, बेहतर पदनाम, भिलाई इस्पात संयंत्र की नई माइंस को चालू करवाने हेतु सहयोग एवं भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।
अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इनमें मुख्य रूप डॉ. मीनाक्षी दवे, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), श्री वी अनिल कुमार, डीजीएम (ईडीडी), श्री अजय कुशवाहा, डीजीएम (ओएचपी), श्री दीपक कुमार नायक, एजीएम (प्रोजेक्ट), श्री सतीश कुमार पंचानगम, एजीएम (आरएसएम)आदि ने अपने अनुभवों व यादों को साझा किया।
महासचिव परविंदर सिंह के विचार पढ़िए
समारोह के अंत में ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन, उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों की समस्याओं को सदैव ही गंभीरता से लिया है। जिसके फलस्वरूप कई बड़े मुद्दों पर हम कामयाबी हासिल कर सके हैं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना।
ये खबर भी पढ़ें: शायद मान्यता चुनाव नहीं चाहती हैं भिलाई स्टील प्लांट की अधिकांश यूनियनें
ओए पदाधिकारी विदाई समारोह में रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन जोनल प्रतिनिधि जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया। कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि प्रदीप मेनन, संतोष कुमार सिंह, विवेक गुप्ता, विरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र मंत्री, एमएआर शरीफ, एवं एक्स ओए से जेबी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।