बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने ईडी संग जूनियर अधिकारियों को दी विदाई, सबने अपनी-अपनी कहानी सुनाई
-सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर संग पदाधिकारियों ने विदाई दी।
-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 13 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीतने में इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है।
-सेवानिवृत्त अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के क्षत्रप रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से अक्टूबर में रिटायर होने वालों में ईडी एमएम एके भट्टा भी शामिल रहे। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने पूर्व ईडी सहित अन्य अधिकारियों को भी विदाई दी। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सितंबर एवं अक्टूबर में सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्रगति भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़े … 11 राज्यों की 141 कोयला खदानों की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी
सम्मान समारोह में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 13 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीतने में इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है। हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में रहकर उनके अनुभवों व मार्गदर्शन का लाभ लेना चाहिए। हमारे सेवानिवृत्त अधिकारी अपने अपने कार्यक्षेत्र के क्षत्रप रहे हैं। भविष्य में भी ये अपनी सेवाएं समाज व प्रदेरस के विकास में अवश्य देते रहेंगें।

उल्लेखनीय योगदान को किया याद
ओए महासचिव परविन्दर सिंह ने सेवानिवृत अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को रेखांकित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि अधिकारी सेवा में रहकर संयंत्र व सेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान दिए हैं। महासचिव ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों तथा सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्व अधिकारियों ने गुजरी बातों को किया साझा
सेवानिवृत अधिकारियों ने अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होने सेवानिवृत्त अधिकारियों के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की। इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक अनीस कुमार भट्टा, सीजीएम अशोक कुमार, एसी. राठी, जीएम दिनेश कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह मकवाना ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
ये खबर भी पढ़े …वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव में कथक, सम्बलपुरी और बिहारी लोक नृत्य ने सबको झुमाया
आफिसर्स एसोसिएशन के ये पदाधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन ओए सचिव रेमी थॉमस एवं जोनल प्रतिनिधि अजय कुमार चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि गगन गोयल, नोहर सिंह, आशीष गेंद्रे, पीसी. राउल, पियूस सेन, विजय देशमुख, एसके तिवारी, राकेश सिंह ठाकुर, एक्स ओए से पाटिल आदि उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़े …इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने भारत का पहला पानी में तैरता वित्तीय साक्षरता शिविर
जानिए रिटायर होने वालों के नाम
-अधिशासी निदेशक (मटेरियल मैनेजमेंट) अनीस कुमार भट्टा
-सीजीएम: अशोक कुमार (प्रोजेक्ट), एसी राठी (विजिलेंस)
-जीएम: दिनेश कुमार सिंह (सीओसीसीडी), महेन्द्र सिंह मकवाना (पीपी एन सी)।
-डीजीएम: माहिंद भगत (पीईएम)।
-एजीएम: वर्गीस सैमुअल (पीएनबीएस), रणविजय सिंह (ओएचपी), संतराम गजेन्द्र (पीएनबीएस), महंत यादव (मर्चेंट मिल), राधेश्याम वर्मा (पावर सिस्टम), सुंदर लाल साहू (ओएचपी)।
-सीनियर मैनेजर: कृष्ण प्रसाद देवांगन (एसएमएस-2)।
-मैनेजर: माता बक्श सिंह (ओपी-2)।