टाउनशिप में कब्जे की राजनीति के खिलाफ भड़का बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन, गठित की कमेटी
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कब्जों की राजनीति करने वालों के खिलाफ बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन-ओए ने एक बार फिर तीखी आलोचना की है। नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य में हस्तक्षेप का ओए ने विरोध किया है। बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे अवैध निर्माण व कब्जों के खिलाफ बड़े पैमाने पर निरंतर मुहिम चलाई जा रही है। ओए अध्यक्ष एनके बंछोर का कहना है कि अनेक जगहों पर की जा रही कार्यवाही से नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कुछ स्थानीय ठेकेदार एवं स्थानीय नेताओं के द्वारा अत्यंत ही आपत्तिजनक व्यवहार किया जा रहा है। जो बेहद निंदनीय है। ओए-बीएसपी ने भिलाई टाउनशीप में इस प्रकार की अराजकता पर घोर आपत्ति जताते हुए इसकी पुरजोर निंदा की है।
ओए-बीएसपी ने नगर सेवा विभाग से मांग किया कि भिलाई नगर के सभी बाजारों को सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। विदित हो कि विगत कुछ समय में सिविक सेंटर के अलावा अन्य बाजारों में भी अनेक अवैध कब्जेधारियों ने अत्यंत ही असुरक्षित तरीके से अवैध कब्जा किया हुआ है, जिससे पार्किंग एवं सड़क सुरक्षा की स्थिति अत्यंत ही जर्जर हो गई है। जिन्हें हटाकर भिलाई नगर को पुनः सुरक्षित एवं सुनियोजित किया जाना चाहिए।
अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने कहा कि अवैध कब्जे करने वाले व करवाने वालों को भिलाई की जनता अब सहन नहीं करेगी। कठोर से कठोर कदम भिलाई प्रबंधन को उठाने चाहिए एवं शासन व प्रशासन को भिलाई को सुव्यवस्थित करने में पूरा सहयोग देना चाहिए, ताकि भिलाई शहर को अवैध कब्जों से मुक्त कर एक सुंदर और सुव्यवस्थित शहर की पहचान दिलाई जा सके।
एनके बंछोर ने कहा कि ओए-बीएसपी ने अपनी बैठक में प्लांट व टाउनशिप के लिए स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित भिलाई का संकल्प लिया है, जिसकी पूर्ति हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था सभी मार्केट में सुव्यवस्थित हो ताकि भिलाई शहर के रहवासी सुरक्षित रहें। शासन व प्रशासन को हर मकान व दुकान में रहने वालों की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि अवांछित तत्वों को भिलाई में बसने से रोका जा सके। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि भिलाई की जनता अवैध कब्जों को हटाने में पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
ओए महासचिव परविंदर सिंह का कहना है कि बीएसपी के नगर सेवा विभाग द्वारा अवैध कब्जों को हटाने हेतु जो प्रयास किया जा रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। इनफोर्समेंट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलकर बधाई दी है। शीघ्र ही ओए-बीएसपी की एक समिति इस विषय में सहयोग प्रदान करने के लिए गठित कर दी गई है।