- भिलाई स्टील प्लांट का अमला वाटर सप्लाई को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है।
अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों के घरों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। 18-18 लाख लीटर की दो पानी टंकी ढह जाने की वजह से जलापूर्ति ठप हो गई है। पानी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सुबह करीब सवा 6 बजे पानी टंकी ढह गई और 10 बजे तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत घरों में पानी पहुंचाने की मुहिम शुरू कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: महिला अपराध से जुड़े लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
सेक्टर-4 की दो ओवर हेड पानी टंकी गिरने की खबर लगते ही विधायक देवेंद्र यादव और मेयर नीरज पाल सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे। सेक्टर-4 व 3 में जलापूर्ति बाधित होने की वजह से लोगों को राहत पहुंचाने का इंतजाम किया गया।
भिलाई नगर निगम की ओर से टैंकर लगा दिया गया है। 20-20 लीटर का पानी का जार घरों तक पहुंचाया जा रहा है। सेक्टर-4 की सड़कों पर निगम का वाहन पानी सप्लाई कर रहा है। वहीं, भिलाई स्टील प्लांट की दमकल गाड़ी भी लगाई गई है ताकि लोगों को घरों में पानी मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें : NJCS से ढिलाई, SAIL में टाल-मटोल की नीति आई, क्या होगी आर-पार की लड़ाई
इधर-भिलाई स्टील प्लांट का अमला वाटर सप्लाई को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है। पानी टंकी गिरने की वजह से राइजिंग लाइन से पानी बर्बाद हो रहा था, उसको रोकने के लिए सेक्टर-4 के सड़क 19 स्थित वाल्व को बंद करने के लिए खोदाई की गई। जेसीबी से खोदने के बाद वाल्व को बंद किया जा रहा है ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके।
मरौदा टैंक से पानी इन्हीं दो टंकियों मे भरने के बाद क्षेत्र में सप्लाई की जाती रही है। अब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मरौदा टैंक से आ रही पाइपलाइन को सेक्टर-3 व सेक्टर-4 की सप्लाई लाइन से जोड़ा जा रहा है। इस कार्य को करने में काफी मशक्कत की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर भिलाई की शाम होगी खास, कला मंदिर में एक शाम-श्याम के नाम, आप भी आइए
उम्मीद लगाई जा रही है कि रातभर में पाइपलाइन को कनेक्ट कर लिया जाएगा। सुबह से घरों में पानी सप्लाई बहाल हो जाएगी। डायरेक्टर सप्लाई लाइन कनेक्ट करने से ऊपरी मंजिल में रहने वालों को कुछ परेशानी से सामना करना पड़ सकता है। लो प्रेशर से जूझना पड़ सकता है। बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि टाइमिंग को बढ़ा दिया जाएगा, ताकि लोगों को पानी मिलता रहे।