BSP Union Election 2022: जयप्रकाश नारायण, लोहिया और जार्ज फर्नांडीज को नमन कर एचएमएस कूदा चुनावी मैदान में
हिन्द मजदूर सभा के प्रभारी कार्यवाहक अध्यक्ष एचएस मिश्रा ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देकर व तिलक लगातार प्रचार कार्य के लिए रवाना किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव जून में हो सकता है। इसका संकेत मिलते ही भिलाई श्रमिक सभा-एचएमएस ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया और ट्रेड यूनियन नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडीज के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर चुनाव प्रचार का आगाज किया गया है।

हिन्द मजदूर सभा के प्रभारी कार्यवाहक अध्यक्ष एचएस मिश्रा ने यूनियन कार्यालय सेक्टर-2 में पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को साथ लेकर बीएसपी में आगामी जून माह में होने वाले यूनियन चुनाव के लिए ताल ठोका। चुनाव प्रचार का आगाज करने का आह्वान सभी पदाधिकारियों से किया।
कहा-आज तक जो भी ऊंच-नीच बातें हुई और पिछले मान्यता के चुनाव में जो खामियां रह गई थी, उन्हें दूर करते हुए पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर अपनी यूनियन को एक नंबर पर लाना है। संयंत्र के अंदर व बाहर सभी साथी अपना मोर्चा संभाल लें। और जो भी रणनीति हो, उस पर हम सब चर्चा कर प्रचार कार्य संभालें।

एचएस मिश्रा ने सभी को शुभकामनाएं देकर व तिलक लगातार प्रचार कार्य के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में एचएस.मिश्रा, प्रेम सिंह चंदेल, जी. जोगिन्दर राव, डीके.सिंह, राजेश शर्मा, एचएन. भारती, ए. चिन्नैरया, अभिषेक मिश्रा, विजय शंकर त्रिपाठी, अमित कुमार, जैनेन्द्र कुमार गहने, विशाल कुमार, धर्मेन्द्र बंजारे, टीकाराम साहू, इकबाल सिंह, वेंटकराव, अशोक पंडा, अब्दुल फरीद, नरेन्द्र सिंह, जेडी दीवान, शरद मिश्रा, शंकर साव, सोनी सिंह, त्रिलोक मिश्रा आदि उपस्थित थे।