BSP Union Election 2022: बैलेट पर हो जाए नोटा का विकल्प तो कई यूनियनों से ज्यादा पड़ जाएंगे वोट…मतदाता सूची पर कोई दावा-आपत्ति नहीं आई
13400 वोटर 30 जुलाई को मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दो साल के लिए किसी एक मान्यता प्राप्त यूनियन का चयन करेंगे, जो उनके लिए प्रबंधन से समझौता करेगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी के यूनियन चुनाव में नोटा का इस्तेमाल करने की इच्छा रखने वाले कम नहीं है, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। बीएसपी के कई ऐसे कर्मचारी सामने आ चुके हैं, जिन्होंने चुनाव बहिष्कार का मन बना लिया है। राष्ट्रीय हो या लोकल किसी भी यूनियन का वोट न देने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में इन वोटरों को साधने के लिए कुछ यूनियनों ने अपना प्रयास शुरू कर दिया है। वोट को खराब करने के बजाय अपने खाते में कराने का दाव खेला जा रहा है।
यह चुनाव सिर्फ मेंबर वैरिफिकेशन के लिए होता है। इसलिए यहां बैलेट पर नोटा का विकल्प नहीं दिया जाता है। बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि नोट जैसा ऑप्शन बैलेट में नहीं दिया जाएगा। मतदान करने वालों के लिए चुनाव चिह्न बैलेट पर रहेगा। किसी एक को चुनने का अधिकार वोटर का होगा। दूसरी ओर मतदाता सूची पर किसी ने दावा-आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। बीएसपी की ओर से 10 यूनियनों को सौंपी गई मतदाता सूची पूरी तरह से सही पाई गई है। 13400 वोटर 30 जुलाई को मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दो साल के लिए किसी एक मान्यता प्राप्त यूनियन का चयन करेंगे, जो उनके लिए प्रबंधन से समझौता करेगी।
भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन और रिटर्निंग ऑफिसर आरके पुरोहित के बीच बुधवार को बैठक हुई। चुनाव की तैयारियों और चुनाव सामग्री आदि पर चर्चा की गई। मीटिंग मिनट्स बनाए गए हैं ताकि एक-एक बातों को ध्यान में रखा जाए और चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर न रह जाए। वहीं, चुनावी प्रक्रिया की एक और कड़ी पूरी कर ली गई है। मतदाता सूची को फाइनल कर दिया गया है। इसमें कोई आपत्ति नहीं होने की वजह से इसका संबंध में प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।