BSP Union Election 2022: इंटक-इस्पात श्रमिक मंच के गठबंधन पर लगी मुहर, राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंह करेंगे ऐलान, 29 को घोषित होगी चुनाव की तारीख

अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर हो गया है। वर्तमान मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने इस्पात श्रमिक मंच से गठबंधन कर लिया है। इसकी आधिकारिक घोषणा तीन दिन के भीतर की जाएगी। इंटक के राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंह इस्पात श्रमिक मंच के पदाधिकारियों के साथ भिलाई में इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। इंटक की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। फिलहाल, संजय सिंह के आने का इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: मेंटेनेंस का काम बढ़ते ही बदला शेड्यूल, सेक्टर-1 से 6 तक 30 जून को घरों में नहीं आएगा पानी

राउरकेला स्टील प्लांट के तर्ज पर भिलाई में गठबंधन का फॉर्मूला अपनाया जा रहा है। इंटक के चुनाव चिह्न पर दोनों यूनियनें मैदान में उतरेंगी। 29 जून को यूनियन चुनाव की आधिकारिक घोषणा डिप्टी सीएलसी सेंट्रल आरके पुरोहित एचआरडी में 10 यूनियन के अध्यक्ष-महासचिव की मौजूदगी में करेंगे। इसकी घोषणा के बाद ही इंटक और इस्पात श्रमिक मंच गठबंधन का ऐलान करेंगे। इसके बाद संयुक्त रूप से दोनों यूनियनों के पदाधिकारी प्रचार अभियान में जुट जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कार्मिकों के हाथों घरों में पहुंच रहा वॉटर बॉटल, लंच कैरियर बॉक्स और इलेक्ट्रिक कैटल

इस्पात श्रमिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष शेख महमूद व इंटक के अतिरिक्त महासचिव संजय साहू।

इधर-इंटक के अतिरिक्त महासचिव संजय साहू कुछ भी खुलकर बोलने से बचते रहे। उन्होंने कहा कि टेबल टॉक पर ही दोनों यूनियनों का विश्वास है। इसलिए सामान विचारधारा वाली यूनियनें एकमंच पर आती हैं तो हैरानी नहीं होने चाहिए। कर्मचारियों के हक के लिए प्रबंधन को झुकाना आता है। हड़ताल ही रास्ता नहीं होता है। फिलहाल, समय का इंतजार कीजिए।
इधर-इस्पात श्रमिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष शेख महमूद का कहना है कि दो माह पूर्व गठबंधन को लेकर प्रस्ताव आया था। मंच की कार्यकारिणी में इस विषय को पेश किया गया था, जहां सर्व सहमति से इसे पारित कर दिया गया है। 29 जून को चुनाव के तारीख की घोषणा होने के बाद मंच और इंटक के पदाधिकारी एक बार फिर बैठेंगे, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल देने जा रहा दो किस्तों में 39 माह का बकाया एरियर, पहली किस्त में जारी होगा 600 करोड़, अगस्त में भुगतान संभव

आप भी जानिए पिछले तीन चुनाव में किसे-कितना मिला वोट

यूनियन 2013 2016 2019
इंटक 3773 5615 4447
सीटू 8892 6674 3840
मंच 5599 4030 1653
बीएमएस 232 514 1879
एचएमएस 75 51 472
एटक 315 119 93
बीडब्ल्यूयू —– 380 1370
एक्टू 315 105 40
लोइमू —– 44 156
एसडब्ल्यूयू 534 438 200

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी यूनियन चुनाव में पवन पुत्र हनुमान जी की इंट्री, बीडब्ल्यूयू हनुमान चालीसा से आज करेगा चुनावी शंखनाद, हर बूथ पर उतरेंगे यूथ

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!