BSP Union Election 2022: नेताजी ये बताइए…प्रबंधन या विभाग जूनियर इंजीनियर पदनाम में आगे आता है तो आप रोड़ा क्यों अटकाते हैं?
कोई भी यूनियन सीधे-सीधे केवल डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए जूनियर इंजीनियर पदनाम का समर्थन नहीं किया, क्योंकि इसमें उनकी कुछ मजबूरी होगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। 23 जून को होने वाली मीटिंग के बाद आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। यूनियनों ने चुनावी ताल ठोक दिया है। माहौल बनते ही डिप्लोमा इंजीनियर्स भी फ्रंट पर आ गए हैं। एक-एक यूनियनों से हिसाब बराबर करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
एक बड़े वोट बैंक को नजर अंदाज करने वाली सभी यूनियनों से तीखा सवाल पूछा जाएगा। प्रचार के दौरान सवालों की झड़ी डिप्लोमा इंजीनियर्स की तरफ से लगेगी। हर किसी से एक सवाल जरूर किया जाएगा कि यदि प्रबंधन या विभाग जूनियर इंजीनियर पदनाम में आगे आती है तो उसमे रोड़ा क्यों अटकाया जाता है? यही प्रश्न सभी यूनियन के लोगों से चुनाव प्रचार के समय जरूर पूछने की अपील की जा रही है।
सोशल मीडिया पर बीएसपी के एक डिप्लोमा इंजीनियर ने पोस्ट किया। लिखा-बीएसपी में 23 जून की मीटिंग के बाद यूनियन चुनाव की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी यूनियन डिप्लोमा इंजीनियर्स के हित की बात करेंगे। वास्तविकता यही है कि प्रबंधन न कोई यूनियन और न कभी डिप्लोमा इंजीनियर्स को सुई के बराबर भी तवज्जो देना चाहती है। इसका एक सीधा उदाहरण पिछले दिनों जब प्लांट में एक्सीडेंट की बाढ़ आई हुई तो इसके निदान के लिए जो बैठक बुलाई उसमे डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की 100% उपेक्षा की गई।
वास्तविकता यह है कि कई जगह सेफ्टी रूल के मुताबिक वर्कमैन इंस्पेक्टर के लिए डिप्लोमा इंजीनियर्स, कोई स्टेट गवर्नमेंट की सुपरवाइजरी लाइसेंस होल्डर्स की ही नियुक्ति होती है। और शायद किसी यूनियन या बैठक में उपस्थित लोगो ने इसके लिए कुछ कहा हो। डिप्लोमा इंजीनियर्स की उपेक्षा से ये पता चलता है कि प्रबंधन, एक्सीडेंट रोकने के लिए कितना गंभीर है।
खैर जो भी हो अब यूनियन चुनाव पर आते है। कोई भी यूनियन सीधे-सीधे केवल डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए जूनियर इंजीनियर पदनाम का समर्थन नहीं किया, क्योंकि इसमें उनकी कुछ मजबूरी होगी। ये हम सबको मालूम है, लेकिन यदि प्रबंधन या विभाग जूनियर इंजीनियर पदनाम में आगे आती है तो उसमे कोई रोड़ा क्यों अटकाती है? यही प्रश्न सभी यूनियन के लोगों से चुनाव प्रचार के समय जरूर पूछिए…।