BSP के सिंटर प्लांट-3 ने मनाया 21वां स्थापना दिवस, कटा केक, सफलता का संदेश देने वाले छोड़े गए गुब्बारे
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी के सिंटर प्लांट-3 ने शनिवार को बड़े जोश और उत्साह के साथ अपना 21वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पिछले 21 वर्षों की उपलब्धियों को मनाने के लिए गतिविधियों और कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई।
उपस्थित अतिथियों ने एसपी-3 के योगदान का स्मरण करते हुए उनके योगदान की सराहना की। एसपी-3 के पिछले 21 वर्षों के सफर को दर्शाने वाली एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। इस समारोह में एसपी-3 बिरादरी के साथ-साथ सीजीएम इंचार्ज (आयरन) तापस दासगुप्ता, सीजीएम इंचार्ज (एमएंडयू) असित साहा, सीजीएम (इंटर्नल ऑडिट) एसवी नंदनवार, सीजीएम (सीओ एंड सीसीडी) तरुण कनरार, सीजीएम (मैकेनिकल) एसके गजभीये, सीजीएम (इनवायरमेंट) डीएल मोइत्रा तथा भिलाई स्टील प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।

सिंटर प्लांट 3 प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों की कड़ी मेहनत और उनके समर्पण को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर केक काटा गया। इसके साथ ही सुरक्षा, सफलता और समृद्धि के संदेश देने वाले गुब्बारे छोड़े गए और मिठाई बांटी गई।
बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में टीम एसपी-3 को उनकी हाल की उपलब्धियों और टीम वर्क के लिए बधाई दी और उनसे नये मील के पत्थर पार करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने काम के दौरान सुरक्षा के महत्व पर भी विशेष जोर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर: भिलाई स्टील प्लांट ने मेराज सिनेमा किया सील, 7 करोड़ था बकाया
सीजीएम (एसपी) अनूप कुमार दत्ता ने कहा, “हमें सिंटर प्लांट 3 के इतिहास में इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार करने पर गर्व है।” पिछले 21 वर्ष, विकास, निरन्तर सीखने और उपलब्धियों से भरी यात्रा रही। हम अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों से प्राप्त अटूट सहयोग व समर्थन के लिए आभारी हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Maitribagh Flower Show 2023: सिंघम करेगा पुष्प प्रेमियों का स्वागत, आप भी आएं 5 को
भिलाई इस्पात संयंत्र, भारत के औद्योगिक कौशल का प्रतीक है और छह दशकों से अधिक समय से देश के स्टील उत्पादन में सबसे आगे है। सिंटर प्लांट 3 ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम सभी एक स्थायी और समृद्ध भविष्य की दिशा में काम करने हेतु प्रतिबद्ध है।
जीएम इंचार्ज (एसपी-3) एमआरके शरीफ के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और एसपी-3 की पूरी टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।